Thursday, November 7, 2024

V Senthil Balaji arrest: तमिलनाडु के बिजली मंत्री की गिरफ्तारी पर नाराज़ हुए खड़गे-कहा डरेंगे नहीं

मंगलवार देर रात 2 बजे चेन्नई में ED द्वारा लॉन्ड्रिंग मामले में तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी को गिरफ्तारी से विपक्ष काफी नाराज़ है. दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश तक से गिरफ्तारी के खिलाफ आवाज़ बुलंद की गई है.

खड़गे ने कहा डरेंगे नहीं

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रवर्तन निदेशालय के तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी की देर रात गिरफ्तार करने की निंदा की. उन्होंने कहा, “यह मोदी सरकार द्वारा इसका विरोध करने वालों के ख़िलाफ़ राजनीतिक उत्पीड़न और प्रतिशोध के अलावा और कुछ नहीं है. विपक्ष इस तरह के कदमों से नहीं डरेगा.”

एनसीपी और शिव सेना उद्धाव ने भी की आलोचना

देश के तकरीबन सभी राज्यों से विपक्ष ने बालाजी की गिरप्तारी की निंदा की है. मुंबई में शिव सेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि, विरोधी दलों को डराने का काम किया जा रहा है. अगर ED नहीं होती तो महाराष्ट्र की सरकार नहीं बन पाती. आज के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ED का प्रोडक्शन हैं.
वहीं NCP की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा, मुझे बिलकुल भी आश्चर्य नहीं हुआ क्योंकि 95% CBI और ED के मामले विपक्षी दलों के ख़िलाफ़ है… मैं संस्थानों को दोष नहीं दुंगी क्योंकि संस्थान खुद से कोई कार्रवाई नहीं करते. उन संस्थान के पीछे कोई बड़ी शक्ति है जो यह सब करवा रही है. वे एक प्यादों को तरह इस्तेमाल किए जा रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल ने भी की निंदा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बालाजी पर कार्रवाई की निंदा की, केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा “विपक्ष को परेशान करने और डराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का भाजपा द्वारा दुरुपयोग बेरोकटोक जारी है. तमिलनाडु के बिजली मंत्री थिरु वी सेंथिल बालाजी के खिलाफ ईडी के छापे की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीतिक बदले की भावना से अंधी भाजपा हमारे लोकतंत्र को अपूरणीय क्षति पहुंचा रही है.”

इसके साथ ही मंत्री की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए आप पार्टी ने एक प्रेस रिलीज़ भी जारी की. इसमें लिखा है, “हम प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी की देर रात हुई गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हैं। जिस तरह से उनकी स्वास्थ्य की स्थिति के बावजूद उन्हें गिरफ्तार किया गया वह अमानवीय है और ED के काम करने के तरीकों पर गंभीर चिंता पैदा करता है। यह गिरफ्तारी भारत के विपक्ष पर लगातार हो रहे हमले का हिस्सा है और यह हमारे लोकतंत्र की बुनियाद को कमजोर करती है। हम बालाजी और उन सभी विपक्षी नेताओं के साथ एकजुटता से खड़े हैं जो भाजपा के अलोकतांत्रिक टारगेट के शिकार हुए हैं.” आम आदमी पार्टी

तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए गए कड़े इंतजाम

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी को ईडी के हिरासत में लिए के बाद बालाजी के गृह जिले तमिलनाडु के करूर में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. करुर बालाजी का गृह क्षेत्र है. इसके अलावा चेन्नई के ओमांदुरार सरकारी अस्पताल में जहां बालाजी को रखा गया है वहाँ भी रैपिड एक्शन फोर्स तैनात की गई है.

ये भी पढ़ें- V Senthil Balaji arrest: ED के गिरफ्तार करने पर रोने लगे तमिलनाडु के बिजली मंत्री, अस्पताल में करना पड़ा भर्ती

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news