ट्वीटर के पूर्व बॉस जैक डार्सी के सरकार पर किसान आंदोलन के दौरान और कुछ पत्रकारों के अकाउंट को ब्लॉक करने को लेकर दिए आदेश और ऐसा नहीं करने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉम को बंद करने की धमकी की ख़बर के बाद विपक्ष भी मोदी सरकार पर हमलावर हो गया है.
कांग्रेस ने पीएम मोदी को फिर कहा तानाशाह
सरकार पर पहले ही मीडिया को दबाने और उसे अपने कब्ज़े में रखने का आरोप लगाने वाली कांग्रेस पार्टी ने तो ट्वीटर के पूर्व बॉस डार्सी के इंटरव्यू के अंश के साथ ट्विट किया है, “जब हमारे किसान अपने हक के लिए दिल्ली की सीमाओं पर बैठे थे. जब वो सर्दी, गर्मी, बरसात झेलते हुए अपने प्राण त्याग रहे थे. तब दिल्ली में बैठा ‘डरपोक’ तानाशाह उनकी खबर को दबाने में लगा था. वो ट्विटर को धमकियां भिजवा रहा था कि किसान आंदोलन को दिखाया तो दफ्तर बंद करवा दूंगा, छापे मरवाऊंगा. सनद रहे… इस आंदोलन में 733 किसान शहीद हो गए और तानाशाह इनकी लाशों पर अपनी छवि चमकाने में लगा रहा.”
जब हमारे किसान अपने हक के लिए दिल्ली की सीमाओं पर बैठे थे। जब वो सर्दी, गर्मी, बरसात झेलते हुए अपने प्राण त्याग रहे थे।
तब दिल्ली में बैठा ‘डरपोक’ तानाशाह उनकी खबर को दबाने में लगा था।
वो ट्विटर को धमकियां भिजवा रहा था कि किसान आंदोलन को दिखाया तो दफ्तर बंद करवा दूंगा, छापे… pic.twitter.com/ZKIPQZNiGT
— Congress (@INCIndia) June 13, 2023
देश में लोकतंत्र की आड़ में तानाशाही है- सुरजेवाला
बेंगलुरु में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक कदम आगे बढ़ते हुए ये कह दिया कि देश में लोकतंत्र की आड़ में तानाशाही है. सुरजेवाला ने कहा, “मोदी सरकार की निरंकुशता स्थापित हो चुकी थी. ट्वीटर के पूर्व संस्थापक और सीईओ जैक डोर्सी ने कहा है कि मोदी सरकार और PM किसानों और उनके संगठनों के खातों को ब्लॉक करने के लिए कहते थे. सरकार कहती थी कि पत्रकारों के एकाउंट को ब्लॉक किया जाए अन्यथा ट्विटर ऑफिस पर छापा मारा जाएगा. इससे साबित होता है कि देश में लोकतंत्र की आड़ में तानाशाही है.”
#WATCH मोदी सरकार की निरंकुशता स्थापित हो चुकी थी। ट्वीटर के पूर्व संस्थापक और सीईओ जैक डोर्सी ने कहा है कि मोदी सरकार और PM किसानों और उनके संगठनों के खातों को ब्लॉक करने के लिए कहते थे। सरकार कहती थी कि पत्रकारों के एकाउंट को ब्लॉक किया जाए अन्यथा ट्विटर ऑफिस पर छापा मारा… pic.twitter.com/h8k5WjCHqm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
उसने(जैक डोर्सी) ठीक कहा है, भारत सरकार ने प्रयास किए होंगे-राकेश टिकैत
ट्विटर के को-फाउंडर और पूर्व CEO जैक डोर्सी के बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जैक डार्सी सही कह रहा है. उन्होंने कहा कि, “उस समय भी हमें जानकारी थी कि किसान आंदोलन की जितनी पहुंच फेसबुक और ट्वीटर पर आनी चाहिए वो नहीं आ रही थी. ये(सरकार) स्थानीय स्तर पर इसे रोकने का प्रयास करते थे. इसका(ट्वीटर) जो मालिक था उसने अब स्पष्ट कहा है. उसने(जैक डोर्सी) ठीक कहा है, भारत सरकार ने प्रयास किए होंगे.”
#WATCH उस समय भी हमें जानकारी थी कि किसान आंदोलन की जितनी पहुंच फेसबुक और ट्वीटर पर आनी चाहिए वो नहीं आ रही थी। ये(सरकार) स्थानीय स्तर पर इसे रोकने का प्रयास करते थे। इसका(ट्वीटर) जो मालिक था उसने अब स्पष्ट कहा है। उसने(जैक डोर्सी) ठीक कहा है, भारत सरकार ने प्रयास किए होंगे:… pic.twitter.com/8KrH9cijvL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
राजीव चंद्रशेखर कहते हैं कि यह झूठ है, वो झूठ क्यों बोलेगा?-कपिल सिब्बल
वहीं कांग्रेस छोड़ के बाद आप से करीबी बढ़ा रहे नेता कपिल सिब्बल ने भी सरकार पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि, “सबसे पहले मैं जानना चाहूंगा कि जैक डोर्सी ऐसा बयान क्यों देंगे? राजीव चंद्रशेखर कहते हैं कि यह झूठ है, वो झूठ क्यों बोलेगा? जैक डोर्सी के पास झूठ बोलने का कोई कारण नहीं है कि जब विरोध प्रदर्शन चल रहे थे तो उन्होंने(सरकार) ट्विटर को धमकी दी थी कि वे ट्वीटर के कार्यालयों को बंद कर देंगे और ट्विटर के तत्कालीन कर्मचारियों पर छापा मारेंगे.”
#WATCH सबसे पहले मैं जानना चाहूंगा कि जैक डोर्सी ऐसा बयान क्यों देंगे? राजीव चंद्रशेखर कहते हैं कि यह झूठ है, वो झूठ क्यों बोलेगा? जैक डोर्सी के पास झूठ बोलने का कोई कारण नहीं है कि जब विरोध प्रदर्शन चल रहे थे तो उन्होंने(सरकार) ट्विटर को धमकी दी थी कि वे ट्वीटर के कार्यालयों को… pic.twitter.com/h3Vf3qCkqM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
सरकार ने फिर कहा कि जैक डार्सी का बयान असत्य और गलत है- केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर
वहीं सरकार ने फिर दुहराया है कि टवीटर के पूर्व ब़ॉस का बयान गलत है. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि, “ट्विटर भारत और विदेश दोनों जगह लोगों को चुनिंदा रूप से डी-एम्प्लीफाई और डी-प्लेटफॉर्म करने के लिए एक मंच के रूप में अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रहा था। भारत में यह हमारे संविधान के अनुच्छेद 14 और 19 का प्रत्यक्ष उल्लंघन था…जैक डॉर्सी के रवैये से मैं बहुत निराश हूं क्योंकि निश्चित रूप से उन्होंने अपने कल के बयान में जो कुछ भी कहा वह असत्य और गलत है.”
#WATCH ट्विटर भारत और विदेश दोनों जगह लोगों को चुनिंदा रूप से डी-एम्प्लीफाई और डी-प्लेटफॉर्म करने के लिए एक मंच के रूप में अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रहा था। भारत में यह हमारे संविधान के अनुच्छेद 14 और 19 का प्रत्यक्ष उल्लंघन था…जैक डॉर्सी के रवैये से मैं बहुत निराश हूं क्योंकि… pic.twitter.com/nOCcBFNAwl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
ये भी पढ़ें- Jack Dorsey Interview: ट्विटर के पूर्व बॉस जैक डोर्सी के डराने-धमके के आरोप को मंत्री चंद्रशेखर ने बताया झूठे