आमतौर पर बारिशों में सब्जियों के दाम आसमान को छूने लगते है. लेकिन इस साल सर्दी की शुरुआत तक ये कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. खासकर प्याज ने तो लोगों के आंखों में आंसू ही ला दिए है.
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में कई बड़े शहरों में प्याज की कीमतें काफी बढ़ गई हैं, जिससे ग्राहक परेशान हैं. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, थोक बाजारों में प्याज की कीमत 40-60 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 70-80 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. कुछ शहरों में तो प्याज की कीमतें दोगुनी हो गई हैं, यानी कुछ ही दिनों में करीब 40 रुपये प्रति किलोग्राम तक की बढ़ोतरी हुई है.
Onion prices में उछाल का असर घरों और उपभोक्ताओं की आदतों पर पड़ रहा है, जिससे थोक बाजारों में अस्थिरता बढ़ रही है. दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में नवंबर में प्रति किलो प्याज की कीमतें 5 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं.
प्याज की बढ़ती कीमतों ने ग्राहकों की आंखों में आंसू ला दिए हैं, वहीं बिक्री कम होने के कारण विक्रेताओं को बढ़ती कीमतों को संभालने में संघर्ष करना पड़ रहा है.
दिल्ली में Onion prices 70 रु प्रति किलो है
एएनआई से बात करते हुए, दिल्ली के एक बाजार में एक विक्रेता ने कहा, “प्याज की कीमत ₹60 से बढ़कर ₹70 प्रति किलो हो गई है. हम इसे मंडी से खरीदते हैं, इसलिए वहां से हमें जो कीमतें मिलती हैं, उसका असर उस कीमत पर पड़ता है जिस पर हम इसे बेचते हैं.”
विक्रेता ने आगे कहा, “कीमत बढ़ने के कारण बिक्री में कमी आई है लेकिन लोग अभी भी इसे खरीद रहे हैं क्योंकि यह यहां खाने की आदतों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.”
प्याज की बढ़ती कीमतों पर अपनी पीड़ा साझा करते हुए फ़ैज़ा ने कहा, “प्याज की कीमत में उछाल आया है, जबकि मौसम के हिसाब से इसमें कमी आनी चाहिए थी. मैंने 70 रुपये प्रति किलो प्याज खरीदा. इससे घर में खाने-पीने की आदतों पर असर पड़ा है. मैं सरकार से अपील करती हूं कि कम से कम रोज़ाना खाई जाने वाली सब्जियों के दाम कम किए जाएं.” 8 नवंबर तक दिल्ली के ज़्यादातर इलाकों में प्याज की कीमत 80 रुपये प्रति किलो थी. मुंबई के बाज़ारों समेत देश के कई राज्यों में प्याज की कीमत में उछाल आया है.
70 रुपये से ऊपर बिक रहा है मुंबई में प्याज
मुंबई में एक खरीदार डॉ. खान ने शनिवार को एएनआई को बताया, “प्याज और लहसुन की कीमत कई गुना बढ़ गई है. यह दोगुनी हो गई है. इससे घर का बजट भी प्रभावित हुआ है. मैंने 360 रुपये में 5 किलो प्याज खरीदा.”
प्याज के दाम जल्द ही कम होने की उम्मीद जताते हुए एक अन्य ग्राहक ने कहा, “प्याज के दाम बढ़ गए हैं. प्याज का दाम 40-60 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 70-80 रुपये प्रति किलो हो गया है. लेकिन सेंसेक्स के बढ़ने और गिरने की तरह प्याज के दाम भी कम होंगे.”
ये भी पढ़ें-New CJI took oath: न्यायमूर्ति संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश, लिया डीवाई चंद्रचूड़ का स्थान