Thursday, February 6, 2025

जेपी के बहाने बिहार में गृहमंत्री अमित शाह और बिहार सीएम नीतीश कुमार में वार पलटवार

पटना 

ब्यूरो चीफ- अभिषेक झा 

जे पी आंदोलन पर बिहार में गृहमंत्री अमित शाह(AMIT SHAH) औऱ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(NIRISH KUMAR) के बीच वार पलटवार

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात और मध्यप्रदेश के दौरे के बीच देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार में जय प्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर उनकी जन्मभूमि सिताब दियरा गांव पहुंचे. गृहमंत्री ने जय प्रकाश नारायण के बहाने बिहार के मुख्यमंत्री पर जमकर प्रहार किया.गृहमंत्री शाह ने कहा कि ‘जेपी का नाम लेकर राजनीति करने आये लोग अब पांच पांच बार पाला बदलकर जेपी के सिद्धांतों को किनारे कर चुके हैं.आज सत्ता सुख के लिए कांग्रेस की गोद में बैठ गये है. गृहमंत्री के इस बयान के बाद सीएम नीतीश कुमार ने साफ साफ किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन बिना नाम लिये ही कहा कि  जिनका आजादी की लड़ाई से कोई लेना देना नहीं वो जेपी नारायण(JP NARAYAN) की बात करते हैं.जो लोग जेपी आंदोलन के बारे में बात कर रहे हैं उनकी स्वतंत्रता आंदोलन में क्या भूमिका रही ?’

गृहमंत्री के निशाने पर रहे सीएम नीतीश कुमार

केंद्रीय गहमंत्री शाह ने ये भी कहा कि जयप्रकाश नारायण ने आपातकाल थोपने वाली भ्रष्टाचारी शासन के खिलाफ गैर कांग्रेसी सरकार बनाई थी. सत्ता से बाहर रहकर देश में परिवर्तन करने का बड़ा उदाहरण देश के सामने रखा था. जेपी नारायण ने देश की आजादी के लिए क्रांति की,महात्मा गांधी के रास्ते पर चले.आजादी के बाद एक संन्यासी की तरह सत्ता का परित्याग कर आचार्य बिनोवा भावे के सर्वोदय आंदोलन से जुड़े और जीवन भर भूमिहीनों गरीबों,पिछड़ों के कल्याण में लगे रहे. 

जेपी की जयंती के मौके पर उनके गांव में एक आदम कद प्रतीमा लगाई गई.इस मौके पर गृहमंत्री शाह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस मूर्ति के साथ एक रिसर्च सेंटर बनाने की निर्णय लिया  है ताकि देश के विकास को नई गति दी जा सके. सेंटर तैयार हो जाने के बाद यहां रहकर छात्र जेपी के सिद्धांतों और ग्रामीण विकास के लिए उनके किये गये कार्यों पर शोध कर पायेंगे.

बिहार के सीएम ने किया पलटवार

गृहमंत्री अमित शाह के  बयान पर मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने भी जमकर बोला.सीएम ने कहा कि वो(amit shah) 2002 से मुख्यधारा में आये हैं. तब वर्तमान प्रधानमंत्री जो मुख्यमंत्री थे तब उनका क्या स्टैंड था.नीतीश कुमार ने कहा कि जब 1974 मे जेपी आंदोलन हुआ था तो उसके बारे मे क्या जानते हैं? वह कितने साल के थे?

नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि वर्तमान बीजेपी के लोग कुछ भी बोलते हैं…वो उनपर ध्यान नहीं देते हैं. उनसे जो पहले के नेता थे उन्हें कभी दिक्कत नहीं हुई.

दरअसल जब से जेडीयू ने बिहार में बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ कर आरजेडी के साथ सरकार बनाई है तब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजपी के निशाने पर हैं. बयान पर पलटबयान का सिलसिला जारी है. आने वाले दिनों में ये  तू तू- मैंमैं बढ़ने के आसार है क्योंकि बीजेपी के सूत्रों के हवाले से खबर है कि आने वाले दिनों में बिहार के हर जिले में बीजेपी नेतृत्व अपने नुमाइंदों को भेजेगी. खुद गृहमंत्री की विशेष नजर बिहार पर है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news