बिजनौर : सपा के विधायक स्वामी ओमवेश सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करने के मकसद से ईद के दिन ईदगाह के इर्द-गिर्द हेलीकॉप्टर के जरिए आसमान से मुसलमानों के ऊपर उनके सम्मान में दो कुंतल के आसपास फूलों की वर्षा करेंगे. हालांकि सपा विधायक ने अभी से ही बिजनौर डीएम कार्यालय में परमिशन लेने के लिए आवेदन कर दिया है.
डीएम से मांगी है परमिशन
इससे पहले भी चांदपुर विधानसभा के सपा विधायक स्वामी ओमवेश गंगा स्नान के पर्व पर किसानों के ऊपर हेलीकॉप्टर के जरिए आसमान से पुष्प वर्षा कर चुके हैं. अब आगामी ईद के त्यौहार के दिन चांदपुर ईदगाह पर हेलीकॉप्टर के जरिए पुष्प वर्षा का ऐलान किया है और अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं. बिजनौर डीएम कार्यालय में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने के लिए अनुमति मांगी गई है.
सांप्रदायिक सौहार्द्र बना रहे
स्वामी ओमवेश का कहना है कि इस बार ईदगाह पर ईद के दिन मुसलमानों के सम्मान में हेलीकॉप्टर के जरिए 2 कुंतल फूलों की वर्षा की जाएगी. स्वामी उमेश ने हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई भाई का नारा देकर पुष्प वर्षा करने का बीड़ा उठाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिला बिजनौर में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे, सब मिलजुल कर रहें और बिजनौर का विकास हो इसी के मकसद से पुष्प वर्षा की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Congress satyagraha: प्रियंका गांधी का बीजेपी से सवाल- हमें क्या शर्म आनी चाहिए कि…