Arvind Kejriwal’s RSS queries: सोमवार को आम आदमी पार्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के मोहन भागवत से पूछे पांच सवालों का जवाब मांगा. AAP नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा- सवाल पूछे जाने के बाद से आरएसएस और भाजपा दोनों की ओर से चुप्पी स्पष्ट रूप से देखी जा रही है. उन्होंने कहा-कल से उन्हें ए.के. हंगल का संवाद याद आ गया है, “इतना इतना सन्नाटा क्यों है भाई?”
Arvind Kejriwal’s RSS queries: संजय सिंह ने बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना
संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “कल से मेरे दिमाग में एके हंगल का एक डायलॉग घूम रहा है, जिसमें वे कहते हैं, ‘ये सन्नाटा क्यों है भाई?’ जब से अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से पांच सवाल पूछे हैं, तब से पूरा आरएसएस और बीजेपी चुप है, इसका मतलब है कि उनके सवाल सही हैं. पूरा देश इस पर जवाब चाहता है. कोई कुछ नहीं बोल रहा है. खुद को देशभक्त कहने वाले आरएसएस से कुछ सवाल पूछे गए जो सिद्धांतों और सत्य से जुड़े थे. जब सिद्धांतों की बात आई तो अरविंद केजरीवाल ने दो बार सीएम पद छोड़ दिया और पीएम 75 साल की उम्र में भी कुर्सी छोड़ना नहीं चाहते हैं. लोगों को यह देखना चाहिए”
ये सन्नाटा क्यों पसरा है भाई?@ArvindKejriwal जी के सवालों पर RSS और BJP दोनों ख़ामोश हैं।
मतलब सवाल सच हैं जायज़ हैं।
एक तरफ़ @ArvindKejriwal हैं जिन्होंने उसूलों और सिद्धांतों के लिये दो बार 2 मिनट में मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दिया।
दूसरी तरफ़ मोदी जी हैं जो 75 साल में… https://t.co/6Ee2bvgv8c— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 23, 2024
केजरीवाल ने आरएसएस से क्या सवाल पूछे थे
केजरीवाल ने रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से पूछा था कि क्या वह भारतीय जनता पार्टी की “पार्टियों को तोड़ने और विपक्षी सरकारों को गिराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करने” की राजनीति से सहमत है.
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि, “पूरे सम्मान के साथ मैं मोहन भागवत जी से पांच सवाल पूछना चाहता हूं- 1. जिस तरह से मोदी जी पार्टियों को तोड़ रहे हैं और देश भर में सरकारों को लालच देकर या ED और CBI की धमकी देकर गिरा रहे हैं, क्या यह सही है?
2. मोदी जी ने अपनी पार्टी में सबसे भ्रष्ट नेताओं को शामिल किया है, जिन्हें वे खुद भ्रष्ट कहते हैं, क्या आप ऐसी राजनीति से सहमत हैं?
3. भाजपा RSS की कोख से पैदा हुई है, भाजपा को गुमराह न होने देना RSS की जिम्मेदारी है, क्या आपने कभी मोदी जी को गलत काम करने से रोका है?
4. लोकसभा चुनाव के दौरान जेपी नड्डा ने कहा था कि उन्हें RSS की जरूरत नहीं है. क्या बेटा इतना बड़ा हो गया है कि वह मां को ही आंखे दिखाने लगा है? बेटा मातृ संस्था के प्रति अपनी नाराजगी दिखा रहा है. क्या आपको दुख नहीं हुआ जब उसने ऐसा कहा?
5. आप लोगों ने कानून बनाया था कि नेता 75 साल के बाद रिटायर हो जाएंगे… अमित शाह कह रहे हैं कि यह नियम मोदी जी पर लागू नहीं होगा. जो बात आडवाणी जी पर लागू होती है, वह मोदी जी पर क्यों नहीं लागू होगी?…”
ये भी पढ़ें-Awadhesh Prasad: अयोध्या के सांसद के बेटे पर अपहरण और डकैती का मामला दर्ज