नई दिल्ली : लोकसभा में Mahua Moitra के खिलाफ सवाल पूछने के बदले पैसा लेने (Cash for Query) के मामले में हुई जांच को एथिक्स कमिटी की मंजूरी मिल गई है. संसद की आचार समिति की गुरुवार को बैठक हुई,जिसमें चेयरमैन विनोद सोनकर के साथ समिति के सभी सदस्य शामिल हुए. एथिक्स कमिटी के दस सदस्यों में 6 ने Mahua Moitra के खिलाफ तैयार रिपोर्ट के पक्ष में में तो 4 सदस्यों ने तो विरोध में अपना मत दिया. आचार समिति ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा Mahua Moitra को भी गुरुवार शाम 4 बजे तक समिति के सामने पेश होने के लिए कहा था, लेकिन महुआ मोइत्रा Mahua Moitra समिति के सामने पेश नहीं हुई..
Mahua Moitra मामले की जांच करने वाली एथिक्स कमिटी के सदस्य
संसद की एथिक्स कमिटी/ आचार समिति में कुल 15 सदस्य हैं जिसमें 7 बीजेपी से हैं. इसके अलावा 2 सदस्य कांग्रेस से, एक शिवसेना से, एक सीपीएम से और एक जेडीयू से हैं.
महुआ मोइत्रा के मामले में बनी जांच रिपोर्ट पर पक्ष में कांग्रेस की परनीत कौर, शिवसेना से हमंत गोडसे , बीजेपी से सुमेधानंद, अपराजिता सारंगी, राजदीप रॉय और विनोद सोनकर ने समर्थन में वोट किया, वहीं बीएसपी सांसद दानिश अली, सीपीएम के पीआर नटराजन, कांग्रेस के वैथिलिंगम,जेडीयू के गिरधारी यादव ने रिपोर्ट का विरोध किया. जानकारी के मुताबिक एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट में महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता रद्द किये जाने की सिफारिश की गई है.
लोकसभा स्पीकर करेंगे महुआ की सदस्यता पर फैसला
एथिक्स कमिटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने बैठक के बाद बताया कि महुआ मोइत्रा पर जो आरोप लगाये गये थे,उसके आधार पर जांच की गई और रिपोर्ट तैयार की गई. ये रिपोर्ट करीब 500 पन्नों की है. गुरुवार को बैठक का एजेंडा केवल महुआ मोइत्रा पर तैयार रिपोर्ट को मंजूरी देना ही था.अध्यक्ष सोनकर ने बताया कि रिपोर्ट के समर्थन में 6 सदस्य ने वोट दिया वहीं 4 सदस्यों ने रिपोर्ट का विरोध किया. अब सदस्यों की सिफारिशों के बाद बनी रिपोर्ट को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पास आज भेजा जाएगा. अब इस मामले में महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता बनी रहेगी या सदस्यता बर्खास्त की जायेगी,इसपर लोकसभा स्पीकर फैसला लेंगे.
महुआ मोइत्रा से एथिक्स कमिटि ने की 4 घंटे पूछताछ
महुआ मोइत्रा पर आखिरी फैसला लेने से पहले एथिक्स कमिटी ने गुरुवार को महुआ से करीब चार घंटे तक पूछताछ की. महुआ गुरुवार को करीब 10.50 पर एथिक्स कमिटि के सामने पेश होन के लिए पहुंची थी, वहीं चार घंटे पूछताछ के बाद जब वो बाहर निकली तो बेहद नाराज नजर आई. महुआ ने चेयरमैन विनोद सोनकर के सवालों के अपमानजनक बताया और वहां से चली गई.
She belongs in Big Boss not parliament#MahuaMoitra pic.twitter.com/RQJLQPM3cH
— Kreately.in (@KreatelyMedia) November 3, 2023
महुआ ने एथिक्स कमिटी के चेयरमैन पर लगाये आरोप
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमिटी से निकलते हुए आरोप लगाया कि पूछताछ के नाम पर उनका चीर हरण किया गया. अध्यक्ष विनोद सोनकर ने जिस तरह से मुझसे सवाल किये उसने मेरे सम्मान को तार तार कर दिया. मुझसे निजी सवाल पूछे गये, जो एक तरह से मेरा चीर हरण था. महुआ ने कहा कि कमिटी ने सुनवाई के नाम पर मेरा चीर हरण किया.