पटना
बिहार सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर से कहा कि अब आने वाले दिनों में तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाना है. इससे पहले भी हाल ही में सीएम नीतीश ने तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम की जगह सीएम कहा था.
नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए तमाम सवालों के जवाब दिये. नीतीश कुमार से पत्रकारों ने जब चिराग पासवान के बीजेपी समर्थन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वो दिल्ली जाकर बदल गये हैं. बच्चे हैं.
उन्होंने कहा कि बीजेपी की मंशा वो भांप चुके थे इसीलिए बाजेपी को छोड़कर वापस आरजेडी के साथ आ गये और अब तो बस तेजस्वी को आगे बढ़ाना है.
हाल ही में मोकामा प्रत्याशी नीलम देवी के लिए प्रचार पर ना जाने को लेकर लगातार नीतीश कुमार पर आरोप लग रहे थे कि निजी दुश्मनी की आड़ मे वो गठबंधन के धर्म से दूर जा रहे हैं लेकिन नीतीश कुमार ने इसका जवाब देते हुए कहा कि स्टीमर हादसे में चोट लग जाने के कारण वो नहीं जा पाये थे. वैसे उनका पूरा समर्थन आरजेडी उम्मीदवार नीलम देवी यानी बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी के साथ है.
बिहार सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर से कहा कि अब आने वाले दिनों मे तेजस्वी यादव को आगे बढाना है. इससे पहले भी हाल ही में सीएम नीतीश ने तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम सी जगह सीएम कहा था.#Bihar @NitishKumar #TejasviYadav pic.twitter.com/oEzbAe3DKI
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 31, 2022