Sunday, December 22, 2024

Chatth puja पर मिल गई शिक्षकों को भी छुट्टी,शिक्षा विभाग का नया निर्देश

पटना: बिहार शिक्षा विभाग ने छठ पूजा chatth puja से दो दिन पहले खुशखबरी दे दी.विभाग ने नया निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा 19 और 20 नवंबर को छठ पूजा की छुट्टी रहेगी. इन दो दिनों में टीचर की भी छुट्टी रहेगी. ऐसे में जो शिक्षक बच जाएंगे, उनको हर हाल में 21 नवंबर को योगदान करा दिया जाएगा ताकि 22 नवंबर को स्कूल खुलने के बाद सभी नए शिक्षक बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दें.

Chatth puja
Chatth puja

Chatth puja के लिए पहले रद्द कर दी गई थी छुट्टी

इससे पहले सभी शिक्षकों की छुट्टी रद्द कर दी गई थी. जिला शिक्षा पदाधिकारियों की ओर से जारी पत्र में कहा गया था कि अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग पटना के ज्ञापांक 321/C दिनांक 8 नवंबर 2023 के आलोक में 13 से 21 नवंबर तक स्कूल टीचर के योगदान का कार्यतालिका नर्धारित की गई है. ऐसे में सभी स्कूलों के प्रधानाध्यमक छुट्टी के टाइम भी स्कूल उपस्थित रहेंगे और नए हायर किए गए टीचर का योगदान स्वीकर कर आगे की कार्रवाई करेंगे.

शिक्षा विभाग ने आदेश वापस लिया

आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से चयनित एक लाख 20 हजार शिक्षकों की तैनाती 21 नवंबर 2023 तक कर दी जाएगी. इसी को लेकर बिहार शिक्षा विभाग की ओर से फरमान जारी किया गया था. हालांकि छठ से पहले केके पाठक ने अपने फरमान को पलटते हुए नया निर्देश जारी किया है.इसके बाद अब शिक्षक भी अब छठ पूजा आराम से कर सकते हैं. पहले सिर्फ विद्यार्थियों को ही छुट्टी मिली थी,लेकिन टीचर को स्कूल आकर नए अध्यापकों के साथ काम करना था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news