उत्तर भारत में काडाके की ठंड (Cold Wave) पड़ रही है. राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा सभी कोहरे की घनी चादर में ढक गए है. बीती रात दिल्ली के रिज में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वही, राजस्थान के चूरू में तापमान 0 डिग्री सेल्सियस हो गया है. मध्य प्रदेश के नौगांव में भी जबरदस्त ठंड (Cold Wave) है यहां तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
राजधानी दिल्ली में ठंड़ (Cold Wave) के चलते मौसम विभाग ने घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. IMD ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर तक रह सकती है. इस कारण से सुबह सवेरे घर से निकलने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- लखनऊ के होटल एंपीरियो ग्रैंड में किचन के पाइपलाइन में विस्फोट, बड़ा हादसा…
दिल्ली हवाई अड्डे से 34 विमानों ने भरी लेट उड़ान
खराब मौसम और इससे जुड़ी दूसरी परेशानियों की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे से लगभग 34 घरेलू प्रस्थान उड़ानें लेट हो गई. वहीं बाहर से आने वाली 12 उड़ाने को भी परेशानी का सामना करना पड़ा और ये दिल्ली हवाई अड्डे पर लेट से उतरी.
320 ट्रेनें हुई कैंसल
बात अगर रेलवे की करें तो यहां भी घने कोहरे और ठंड (Cold Wave) के चलते शनिवार को 320 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. कैंसिल हुई 280 ट्रेनों को पूरी तरह से और 40 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है. इसके अलावा 22 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है, रेलवे ने जानकारी दी है कि उसने 31 ट्रेनों को रि-शेड्यूल किया गया है. प्रभावित होने वाली ज्यादातर ट्रेनें यूपी, बिहार, नई दिल्ली को जाने वाली हैं.