Monday, March 10, 2025

नोयडा में पुलिस प्रशासन की बड़ी पहल,शीतलहर में बेघर-बेसहारा लोगों को मुहैय्या करा रही अलाव और रैनबसेरा

Noida Cold Wave :  उत्तर भारत में कड़ाके की ठंढ शुरु हो गई है. शीतलहर के कारण दिल्ली और आसपास के इलाकों में ऱात के तापमान में तीन से डिग्री की गिरावट आई है, वहीं दिन का तापमान भी 15 से 20 डिग्री के आस पास चल रहा है.गौतम बुद्ध नगर के कई इलाकों में लोग कड़ाके की ठंढ़ के बावजूद सड़कों पर रहने के लिए मजबूर है.ऐसे में नोयडा प्रशासन ने बेघर गरीब लोगों को ठंढ़ से बचाने के लिए रैनबसेरा और अलाव की व्यवस्था की है.

noida police
noida police

Noida Cold Wave में पुलिस कर रही है बुजुर्गों की मदद 

पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर की तरफ से भी ठंड में बुजुर्गों व असहाय और जरूरतमंद लोगों को यूपी 112 की सहायता से निकटतम रैन बसेरे में पहुंचने की व्यवस्था की गई है. नोएडा में कुल सात जगहों पर रैन बसेरा स्थापित किए गए हैं. सेक्टर 135 के बारात घर में 80, मामूरा बारात घर में 30, कुंडली बारात घर में 50, सेक्टर 62 बारात घर में 25, बरोला बारात घर में 25 और ग्राम सोरखा पंचायत घर में 16 लोगों के रुकने की व्यवस्था की गई है. इन रैन बसेरों का डीएम मनीष वर्मा ने निरीक्षण लिया. उन्होंने बताया कि रैन बसेरों में गर्म बिस्तर, अलाव और पानी की उचित व्यवस्था की गई है. इसके अलावा  सुरक्षा की दृष्टि से कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े.

Noida Nain Basera
Noida Nain Basera

नोयडा पुलिस ये व्यवस्था कर रही है कि अगर कोई बुजुर्ग शीतलहर के दौरान खुले आसमान के नीचे मिलते हैं तो उन्हें यूपी पुलिस की 112 नंबर रैन बसेरों तक छोड़ेगी. नोयडा ट्रैफिक डीसीपी लखन सिंह ने बताया कि कॉल किए जाने पर अथवा करवाए जाने पर यूपी 112 की गाड़ियां जरूरतमंद को उसके स्थान से लेकर नजदीक रैन बसेरे तक पहुंचाएंगी.

नोयडा ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक पुलिस के इस मुहिम का काफी सकारात्मक परिणाम  दिखाई दे रहा है. यूपी 112 को कई औसे कॉल मिले जहां मदद मांगी गई और पुलिस ने उन्हें मदद पहुंचाई. नोयडा ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक ठंड के मौसम को देखते हुए आगे भी अभियान जारी रहेगा, ताकि जरूरतमंद को मदद पहुंचाई जा सके.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news