बिहार के मुजफ्फरपुर के गायघाट इलाके में बचाव अभियान शुक्रवार को भी जारी है. मुजफ्फरपुर में गुरुवार नाव पलटने की दुर्घटना हुई थी जिसमें नाम पर सवार 12 बच्चे लापता हो गए थे. CO गायघाट राघवेन्द्र नागवाल ने बताया कि, “SDRF और NDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं. खोज अभियान में कोई सफलता नहीं मिली है. कुल 12 बच्चे अब भी लापता हैं.”
#WATCH बिहार: मुजफ्फरपुर के गायघाट इलाके में बचाव अभियान अभी भी जारी है।
मुजफ्फरपुर में कल नाव पलटने की दुर्घटना आई थी जिसमें अभी भी 12 बच्चे लापता हैं। pic.twitter.com/jr2ANX4hGn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2023
बच्चों के धारा के साथ बहने की संभावना- NDRF कमांडर
वहीं राहत बचाव में लगे NDRF के कमांडर जे.पी. प्रसाद ने कहा, “हमारी टीम कल से लगी हुई है. हम प्रयास कर रहे हैं कि जितना जल्दी हो सके हम बच्चों को निकाल लें. संभावना जताई जा रही है कि जिस स्थान पर नाव पलटी वहां से बच्चे बह कर धारा के साथ आगे चले गए होंगे, इसलिए हमारी टीम आगे सर्च कर रही है.
#WATCH मुजफ्फरपुर, बिहार: NDRF के कमांडर जे.पी. प्रसाद ने कहा, “हमारी टीम कल से लगी हुई है। हम प्रयास कर रहे हैं कि जितना जल्दी हो सके हम बच्चों को निकाल लें। संभावना जताई जा रही है कि जिस स्थान पर नाव पलटी वहां से बच्चे बह कर धारा के साथ आगे चले गए होंगे, इसलिए हमारी टीम आगे… https://t.co/xYNhVhpsZn pic.twitter.com/2LdQ1Mozr0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2023
गुरुवार को स्कूल जा रहे बच्चों से भरी नाव पलट गई थी
गुरुवार को मुजफ्फरपुर में बागमती नदी में स्कूली बच्चों से भरी एक नाव डूब गई थी. जानकारी के मुताबिक नाव में 30 बच्चे सवार थे. हादसे के बाद 12 बच्चे लापता है. घटना गायघाट थाना के बेनीबाद ओपी स्थित मधुरपट्टी घाट के पास की है.
दुर्घटना सुबह तब हुई जब बच्चे नाव पर सवार होकर स्कूल जाने के लिए अपने घर से निकले थे. बेनीबाद ओपी के मदुरपट्टी घाट से चलते ही नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके बाद 15 बच्चों को सकुशल निकाल लिया गया , जबकि 12 बच्चे लापता हो गए थे.