Tuesday, December 24, 2024

Gopal Mandal के बिगड़े बोल,कहा ‘जीतनराम मांझी की खोपड़ी ढीली…. ‘

पटना : अभिषेक झा, ब्यूरोचीफ  :   बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बड़बोले गोपालपुर से जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर विवादित बयान देकर चर्चा में आ गए हैं.उन्होंने इस बार पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी पर Gopal Mandal ने जमकर निशाना साधा है.

Gopal Mandal का विवादित बयान

गोपाल मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया वो बेहद अपमानजनक है.  उन्होंने अपने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को लेकर कहा कि वो नीतीश कुमार से ज्यादा उम्र के लोग हैं, उनकी खोपड़ी ढीली हो गई है, दिमाग खराब हो गया है, उनका दिमाग काम नहीं करता है. जीतन राम मांझी पहले भले ही  राजनीतिक के क्षेत्र में थे, लेकिन अब नहीं हैं.

‘जीतनराम मांझी राजनीति के लायक ही नहीं’

गोपाल मंडल इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने पूर्व सीएम  जीतनराम मांझी को लेकर कहा कि वो तो राजनीतिक के क्षेत्र में चलने लायक ही नहीं हैं. केवल दिखावे के लिए इधर-उधर उछल-कूद करते रहते हैं. गोपाल मंडल ने शेखी बघारते हुए यहां तक कह दिया कि जब जीतनराम मांझी मुख्यमंत्री थे, तब भी मैं उनसे मिलने उनके कार्यालय नहीं गया था.

‘सीएम का सेक्स ज्ञान बायोलॉजी’-Gopal Mandal

जेडीयू नेता ने नीतीश कुमार के विधानसभा और विधान परिषद में  दिए गए ‘सेक्स ज्ञान’ पर कहा कि ये नीतीश कुमार बायोलॉजी की भाषा मे बता रहे थे. नीतीश कुमार ने बायोलॉजी की भाषा में जो कुछ कहा, वही अगर अंग्रेजी में कह देते तो शायद इतना विवाद नहीं होता. सीएम ने जनसंख्या रोकने के लिए जो सीधी सी बात कही उसे लोग दूसरे एंगल से देख रहे हैं, और सीएम की छवि खराब करना चाहते हैं.

गोपाल मंडल ने जीतन राम मांझी के ‘जहरीले खाने वाले’  बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उनको पता नहीं है कि सीएम को जो खाना दिया जाता है, उसकी पहले जांच की जाती है. सीएम के खाने में कोई कुछ गलत चीज डाल ही नहीं सकता है.मांझी के आरोप में कोई सच्चाई नहीं है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news