पटना,(अभिषेक झा- ब्यूरो चीफ): 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है. ऐसा बताया जा रहा है मंत्री श्रवण कुमार के भोज में जेडीयू के 8 विधायक नहीं पहुंचे. जिसकी खबर मिलते ही नीतीश कुमार भी भोज छोड़ निकल गए. वैसे आज (10 फरवरी) को तेजस्वी यादव भी अपने आवास पर आरजेडी विधायकों को भोज देने वाले है. देखते है उनके भोज में कौन-कौन शामिल होता है. आपको बता दें, शनिवार सुबह सीपीआई एमएल के विधायक हम सुप्रीमों जीतन राम मांझी के घर मुलाकात करने पहुंचे थे.हलांकि इस मुलाकात पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि, “खबर में रहने के लिए ऐसा किया”
जेडीयू मंत्री के भोज में नहीं पहुंचे 8 विधायक
पटना में मंत्री श्रवण कुमार की आवास पर आज जेडीयू विधायकों के लिए भोज का आयोजन किया गया है. जिसमें सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे. लेकिन 8 जदयू विधायकों को भोज में नदारत देख कर आनन-फानन में वहां से निकल गए.
मिली जानकारी के अनुसार भोज में जदयू के 8 विधायक नहीं पहुंचे हैं. इसमें डॉ. संजीव, शालनी मिश्रा, गुजेश्वर शाह, गोपाल मंडल, बिमा भारती, अमन हजारी, दिलीप राय और सुदर्शन का नाम शामिल है.
बता दें कि अपने 45 विधायकों को सहेजने के लिए जेडीयू ने भोज राजनीति का सहारा ले रही है. आज यानी 10 फरवरी को मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर भोज का आयोजन किया गया है. जिसमें जेडीयू के सभी विधायकों और विधान पार्षदों को आमंत्रित किया गया है. लेकिन कई विधायकों के ना आने से नीतीश कुमार की टेंशन बढ़ी हुई है.
वहीं 11 फरवरी यानी रविवार को मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर भोज का आयोजन किया गया है जिसमें सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.
तेजस्वी यादव भी दे रहे हैं विधायकों को भोज
इस बीच खबर है कि शनिवार (10 फरवरी) को तेजस्वी यादव के आवास भी विधायकों के लिए भोज की तैयारी हो रही है. आरजेडी ने सभी विधायकों को पटना बुलाया गया है. आज शाम पहले आरजेडी विधायकों की एक बैठक होगी उसके बाद भोज का इंतजाम है.
जीतन राम मांझी से मिले माले विधायक
इस बीच पटना में सियासी तापमान बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार सुबह बलरामपुर से माले विधायक महबूब आलम और सीवान के दरौली से माले विधायक सत्यदेव राम हम सुप्रीमों जीतन राम मांझी से मुलाकात करने पहुंचे. ऐसे कहा जा रहा है कि दोनों विधायकों को आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव ने अपने संदेश के साथ भेजा था. जीतन राम मांझी और उनके बेटे हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन से माले विधायक की बंद कमरे में मुलाकात हुई. हालांकि हम ने किसी भी तरह के सियासी खेल से इनकार किया है.
ये भी पढ़ें-Bihar Politics: लालू यादव का संदेश लेकर जीतन राम मांझी से मिलने पहुंचे माले…