सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात होनी है. मामला से मुलाकात के बाद आज ही नीतीश कुमार को समाजवादी पार्टी सुप्रीमों अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ भी जाना है.
बताया जा रहा है कि नीतीश चंद घंटों के लिए कोलकाता जाएंगे और ममता बनर्जी से मुख्यमंत्री आवास के बजाय राज्य सचिवालय नबन्ना में मिलेंगे.
इसके बाद नीतीश कुमार लखनऊ रवाना होंगे, जहां उन्हें समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात करनी है.
केंद्र की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं नीतीश कुमार
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने जानकारी दी कि विपक्षी एकता को धार देने में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश सोमवार को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे.
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने जानकारी दी कि विपक्षी एकता को धार देने में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश सोमवार को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे. #Opposition_Unity #NitishKumar #MamtaBanerjee #AkhileshYadav pic.twitter.com/I6qZwZxNsA
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 24, 2023
12 अप्रैल को दिल्ली में राहुल गांधी से मिले थे नीतीश कुमार
आपको बता दें 12 अप्रैल को द्ल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे के घर पर नीतीश कुमार की मुलाकात खड़गे और राहुल गांधी से हुई थी. इसके अलले दिन वो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मिले थे. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बताया गया था कि, नीतीश कुमार को आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों को एक जुट करने की जिम्मेदारी दी गई है. आरजेडी के साथ नई सरकार बनाने के बाद भी नीतीश कुमार ने विपक्षी एकजुटता के प्रयास किए थे.