Monday, December 23, 2024

Mission 2024: विपक्षी एकजुटता के लिए ममता बनर्जी और अखिलेश से मिलेंगे नीतीश कुमार

सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात होनी है. मामला से मुलाकात के बाद आज ही नीतीश कुमार को समाजवादी पार्टी सुप्रीमों अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ भी जाना है.
बताया जा रहा है कि नीतीश चंद घंटों के लिए कोलकाता जाएंगे और ममता बनर्जी से मुख्यमंत्री आवास के बजाय राज्य सचिवालय नबन्ना में मिलेंगे.
इसके बाद नीतीश कुमार लखनऊ रवाना होंगे, जहां उन्हें समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात करनी है.

केंद्र की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं नीतीश कुमार

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने जानकारी दी कि विपक्षी एकता को धार देने में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश सोमवार को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे.

12 अप्रैल को दिल्ली में राहुल गांधी से मिले थे नीतीश कुमार

आपको बता दें 12 अप्रैल को द्ल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे के घर पर नीतीश कुमार की मुलाकात खड़गे और राहुल गांधी से हुई थी. इसके अलले दिन वो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मिले थे. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बताया गया था कि, नीतीश कुमार को आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों को एक जुट करने की जिम्मेदारी दी गई है. आरजेडी के साथ नई सरकार बनाने के बाद भी नीतीश कुमार ने विपक्षी एकजुटता के प्रयास किए थे.

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने जांच समिति से मांगी रिपोर्ट, प्रदर्शनकारी पहलवानों ने सड़क पर गुजारी रात

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news