नई दिल्ली : दिल्ली में 29 दिसंबर यानी शुक्रवार को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी JDU National Executive से पहले दिल्ली पहुंचे बिहार सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और पार्टी के कुछ अन्य शीर्ष नेता शामिल हुए.
#WATCH | On rumours about his resignation as JD(U) president, Rajiv Ranjan (Lalan) Singh says, "…If I have to resign, I will consult you…" pic.twitter.com/MjOjCtZeAx
— ANI (@ANI) December 28, 2023
JDU National Executive- ‘ललन सिंह अध्यक्ष थे हैं और रहैंगे’
बैठक से बाहर निकलकर JDU के बड़े नेता शैलेंद्र सिंह ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि ललन सिंह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, हैं औऱ रहैंगे. वहीं जब ललन सिंह से उनके इस्तीफे के बारे में सवाल किया गया तो ललन सिंह थोड़े झल्लाये नजर आये , यहां तक की उन्होंने पत्रकारों से कह दिया कि इस्तीफा देना होगा तो आपसे पूछ लेंगे.
वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि “मैं सभी अफवाहों को सिरे से ख़ारिज करता हूं’ कल से दो दिन के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी, इस में सभी मुद्दों पर विचार होगा.
#WATCH | On rumours about the resignation of JD(U) President Lalan Singh, JD(U) leader KC Tyagi says, "I reject all the rumours. The two-day meeting of the party is going to begin from today. Our leader Nitish Kumar is coming to Delhi for the meeting…" pic.twitter.com/pedtWTOtab
— ANI (@ANI) December 28, 2023
ललन सिंह के तेवर और केसी त्यागी के दावे के बावजूद सूत्र अभी भी ये बता रहे हैं कि शुक्रवार को ललन सिंह का कार्यकारिणी के दौरान इस्तीफा हो सकता है और नीतीश कुमार खुद पार्टी की कमान संभाल सकते हैं. नीतीश कुमार बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार विधानसभा चुनाव तक बने रहेंगे. एक तरफ कयासों का बजार गर्म है वहीं दूसरी तरफ पार्टी के तमाम नेता ये बताने में लगे है कि ये पार्टी नियमित बैठक है. इसमें कोई नई बात नहीं है. हर साल ये बैठक होती है.
#WATCH | Bihar Chief Minister and JD(U) leader Nitish Kumar reaches Delhi airport.
JD(U) will hold a two-day national executive meeting in Delhi, starting today. pic.twitter.com/YUoxk2m351
— ANI (@ANI) December 28, 2023
जेडीयू की बैठक से पहले बीजेपी नेता गिरीराज सिंह ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार के समाने सीएम का पद छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं छोड़ा है. नीतीश कुमार सीए मके तौर पर बिहार में कुछ ही दिनो के मेहमान है.
#WATCH | Union Minister and BJP leader Giriraj Singh says, "Nitish Kumar ji will remain the Chief Minister of Bihar for just a few days. Lalu Yadav has created a 'chakravyu' for this. The first step of this 'chakravyu' was making Awadh Bihar the speaker of the Bihar Assembly.… pic.twitter.com/xwBDTvfNFN
— ANI (@ANI) December 28, 2023
जाहिर है कि गिरिराज सिंह का इशारा आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की तरफ से बनाये जा रहे उस दवाब की तरफ है जिसके बारे मे कहा जा रहा है कि लालू प्रसाद चाहते हैं कि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को प्रदेश का सीएम बना दें.यही कारण है कि नीतीश कुमार को अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का लालू परिवार और तेजस्वी यादव के पास ना रास नहीं आया है,और उन दोनों के बीच नाराजगी की खबरें सियासी गलियारों मे तैर रही है.ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि शुक्रवार को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में क्या कुछ होता है.