Tuesday, March 11, 2025

JDU National Executive से पहले नीतीश कुमार पार्टी के पदाधिकारियो से मिले, ललन सिंह के नाम पर कल हो सकता है फैसला

नई दिल्ली : दिल्ली में 29 दिसंबर यानी शुक्रवार को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी JDU National Executive से पहले दिल्ली पहुंचे बिहार सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में  सीएम नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और पार्टी के कुछ अन्य शीर्ष नेता शामिल हुए.

JDU National Executive- ‘ललन सिंह अध्यक्ष थे हैं और रहैंगे’ 

बैठक से बाहर निकलकर JDU के बड़े नेता शैलेंद्र सिंह ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि ललन सिंह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, हैं औऱ रहैंगे. वहीं जब ललन सिंह से उनके  इस्तीफे के बारे में सवाल किया गया तो ललन सिंह थोड़े झल्लाये  नजर आये , यहां तक की उन्होंने पत्रकारों से कह दिया कि इस्तीफा देना होगा तो आपसे पूछ लेंगे.

वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि “मैं सभी अफवाहों को सिरे से ख़ारिज करता हूं’ कल से दो दिन के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी, इस में सभी मुद्दों पर विचार होगा.

ललन सिंह के तेवर और केसी त्यागी के दावे के बावजूद सूत्र अभी भी ये बता रहे हैं कि शुक्रवार को ललन सिंह का कार्यकारिणी के दौरान इस्तीफा हो सकता है और नीतीश कुमार खुद पार्टी की कमान संभाल सकते हैं. नीतीश कुमार बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार विधानसभा चुनाव तक बने रहेंगे. एक तरफ कयासों का बजार गर्म है वहीं दूसरी तरफ पार्टी के तमाम नेता ये बताने में लगे है कि ये पार्टी  नियमित बैठक है. इसमें कोई नई बात नहीं है. हर साल ये बैठक होती है.

जेडीयू की बैठक से पहले बीजेपी नेता गिरीराज सिंह ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार के समाने सीएम का पद छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं छोड़ा है. नीतीश कुमार सीए मके तौर पर बिहार में कुछ ही दिनो के मेहमान है.

जाहिर है कि गिरिराज सिंह का इशारा आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की तरफ से बनाये जा रहे उस दवाब की तरफ है जिसके बारे मे कहा जा रहा है कि लालू प्रसाद चाहते हैं कि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को प्रदेश का सीएम बना दें.यही कारण है कि नीतीश कुमार को अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का लालू परिवार और तेजस्वी यादव के पास ना रास नहीं आया है,और उन दोनों के बीच नाराजगी की खबरें सियासी गलियारों मे तैर रही है.ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि शुक्रवार को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में क्या कुछ होता है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news