Monday, December 23, 2024

तेजस्वी यादव के भर्ती का क्रेडिट लेने पर नीतीश कुमार की पार्टी का तीखा तंज, लालू परिवार पर बड़ा आरोप

पटना :  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं. इससे ठीक पहले आज बिहार के तमाम बड़े अखबारों में आरजेडी की तरफ से एक विज्ञापन दिया गया, जिसमें उन्हें हाल के दिनों में बिहार में हुए तमाम कामों का श्रेय देते हुए धन्यवाद कहा है. इसके बाद जेडीयू ने इस मामले पर तीखा तंज कसा है और सीधा लैंड फॉर जॉब का आरोप लगा दिया है.

Tejashwi Yadav- आपने किया है आप ही करेंगे

Tejashwi Yadav की तरफ से अखबार में विज्ञापन देते हुए कहा गया है कि धन्यवाद तेजस्वी आपने कहा है आपने किया है आप ही करेंगे. इसके आगे कहा गया है 4 लाख से अधिक सरकारी नौकरी देने के लिए. लाखों बहाली एवं नौकरियां करने के लिए. देश में प्रथम बार जातिगत गणना करने के लिए. 75% तक आरक्षण की सीमा बढ़ाने के लिए. नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए. स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए, शहरों में वाटर डर्नेज व्यवस्था करने के लिए, सर को फूलों में पास एवं ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए, विकास मित्र टोला सेवक शिक्षामित्र और तालिमी मरकज का मानदेय बढ़ाने के लिए, विकास और निवेश के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट के लिए और पर्यटन बढ़ाने के लिए.

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar : जेडीयू बैठक में भावुक हुए नीतीश कुमार, पहुंचे राजभवन..दिया इस्तीफा

जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में बड़े पैमाने पर भूमि एवं राजस्व विभाग में धांधली किया जा रहा था. प्रथम दृष्टा में यह बातें सामने आई थी. इस विभाग के तबादले में खेल किए जाने की कोशिश की जा रही थी. शिक्षकों की बहाली में और उनके प्रतिस्थापन में भी खेल करने की कोशिश की जा रही. लेकिन इसका भी सच सामने आ गया.

नीरज कुमार- नौकरी बदले जमीन लेने की RJD फितरत रही है

नीरज कुमार ने कहा कि यदि तेजस्वी यादव को हमारे साथ सरकार चलानी थी तो फिर इन सब चीजों से दूरी तो बनानी चाहिए थी. लेकिन इसके बावजूद यह चीज नहीं मानी तो फिर हमें मजबूरन कोई तो फैसला लेना होगा ना. जेडीयू के प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने बात करते हुए कहा, ”नौकरी बदले जमीन लेने की आरजेडी फितरत रही है. यह खेल इस बार भी करना चाहती थी, लेकिन नीतीश कुमार ने होने नहीं दिया. आरजेडी ने राजस्व विभाग में भी खेल करने की कोशिश की, जिसे नीतीश कुमार ने नहीं होने दिया. ट्रांसफर-पोस्टिंग की लिस्ट रोक दी थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news