पटना : एक तरफ भले ही जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे हों लेकिन पिता ने एक बार फिर से नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार बताया है .जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार के देश भ्रमण के ऐलान पर कहा कि नीतीश कुमार को बिहार से बाहर निकलना ही होगा. उन्हें देश के भ्रमण पर जाना ही होगा. राजनीतिक के जानकार इस बयान को उनके पिछले बयान से जोड़ कर देख रहे हैं.
पिछले बयान में जगदानंद सिंह ने क्या कहा था?
हाल ही में सियासी हचलच के बीच जगदानंद सिंह ने कहा था कि 2023 में नीतीश कुमार देश भ्रमण पर निकलेंगे और तेजस्वी यादव राज्य की कमान संभालेंगे. जानकारों का मानना है कि शुक्रवार को भी जगदानंद सिंह ने जो बात कही उसके शब्द भले ही अलग हों लेकिन भाव एक ही था.
पटना में मीडिया से बात करते हुए आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सीएम नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के बाद देश की यात्रा करने के ऐलान पर नीतीश कुमार को शुभकामना दी है. वहीं बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार यात्रा से बीजेपी घबराई हुई है.
‘नीतीश कुमार में है पीएम बनने के सभी गुण, जरुर बनेंगे प्रधानमंत्री’
जगदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण मौजूद है. वहीं कभी किंगमेकर कहलाने वाले लालू प्रसाद यादव का भी आशीर्वाद उन्हें प्राप्त है. उन्होंने इंद्र कुमार गुजराल,एच डी देवगौड़ा का उदाहरण देते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव ने ही इन लोगों को देश का प्रधानमंत्री बनाया था और अब नीतीश कुमार को लालू प्रसाद यादव ने हल्दी और दही का टीका लगा दिया है. इसलिए वे (NITISH KUMAR) प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे.
आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का बयान- नीतीश कुमार में पीएम बनने के सभी गुण है मौजूद, साथ ही उन्हें लालू प्रसाद यादव का आशीर्वाद भी प्राप्त है. इसलिए नीतीश कुमार प्रधानमंत्री जरुर बनेंगे@RJDforIndia @BJP4Bihar #SamadhanYatra pic.twitter.com/Het2yYPunD
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 6, 2023