पटना (अभिषेक झा,ब्यूरोचीफ) : बिहार में 12 फरवरी को होने वाले फ्लोर टेस्ट के लिए चल रही गतिविधियों के बीच सीएम नीतीश कुमार Nitish Kumar दो दिनों की यात्रा के लिए दिल्ली गये थे. यात्रा के बाद सीएम नीतीश वापस दिल्ली लौट आये हैं.पटना एयरपोर्ट पर लैंड करते ही जब पत्रकारों ने Nitish Kumar को घेरा तो उन्होंने फिर वही सब कहा जो वो बुधवार को दिल्ली में कह चुके थे. उन्होंने एक बार फिर से दोहराया कि आप लोग चिंता मत कीजिये, सब ठीक है. हमारी सब लोगों से बात हो गयी है.अब हम कहीं और जाने वाले नहीं.
…..दो बार इधर उधर हो गये, अब सब दिन के लिए परमानेंट इधर ही रहैंगे. pic.twitter.com/HMqj7L7OJz
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 8, 2024
Nitish Kumar ने दिल्ली में पीएम मोदी से की मुलाकात
बिहार में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद पहली बुधवार को नीतीश कुमार पीएम मोदी से मिलने पहुंचे. पीएम मोदी ने भी गर्मजोशी से नीतीश कुमार का स्वागत किया. नीतीश कुमार ने फूलो का गुलदस्ता भी पीएम को भेंट किया था. पीए मोदी से मिलने के बाद सीएम नीतीश ने गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की थी. इस के बाद नीतीश कुमार अपने पुराने वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवणी से मिलने उनके घर पहुंचे और उन्हे भारत रत्न दिये जाने पर बधाई दी थी.
बिहार के लिए विशेष पैकेज पर क्या बोले नीतीश कुमार ?
पटना पहुंचते ही सीएम ने पत्रकारों से कहा कि वो जिस काम के लिए दिल्ली गये थे वो पूरा हो गया है.पीएम मोदी समेत सभी लोगों से मुलाकात हो गयी है . नीतीश कुमार ने कहा कि उनके लोगों से भी बात हो गई है. सीएम नीतीश ने बताया कि हमने उन्हें कह दिया है , हम पहले जहां थे सब दिन वहीं रहेंगे.कुछ दिन के लिए इधर उधर हुए थे लेकिन अब फिर चले आये हैं. परमानेंट यहीं रहेंगे. सारे लोगों से बहुत अच्छी बात हुई है. आपलोग चिंता मत करिये.
हम 2005 से ही कर रहे हैं बिहार का विकास- सीएम नीतीश
पटना एयरपोर्ट पर जब पत्रकारों ने बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की बात पूछी तो उन्होंने कहा कि बिहार के विकास की चिंता मत कीजिये, हम 2005 से ही बिहार का विकास कर रहे हैं. हमारी सभी लोगों से बात हो गई है. सीएम नीतीश ने कहा कि हमारी अपनी पार्टी के लोगों से भी बात हो गई है, सब ठीक ठाक है.