Thursday, December 12, 2024

Nitish Kumar Oath : नीतीश कुमार ने 9वीं बार सीएम पद की शपथ ली,पीएम मोदी ने दी बधाई

पटना : बिहार में आखिरकार कयासों अनुमानों के बाजार को विराम मिला और नीतीश कुमार ने राजद गठबंधन को छोड़कर बिहार में एनडीए के साथ मिलकर फिर से सरकार  बना ली है. Nitish Kumar Oath नीतीश कुमार ने राजभवन में आज 9वीं बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया. राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में नीतीश कुमार को बतौर 9वें मुख्यमंत्री के रुप में शपथ दिला दिया है. इस तरह से आज डेढ़ साल के बाद एक बार फिर से बिहार में सत्ता परिवर्तन हुआ और नीतीश कुमार फिर से  एनडीए का हिस्सा बन कर मुख्यमंत्री बन गये हैं.

Nitish Kumar Oath के बाद पीएम मोदी ने दी बधाई

बिहार NDA की नई सरकार बनने पर प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश कुमार और उनकी टीम को बधाई दी.पीएम मोदी ने सोशल मीडिया x के जरिये संदेश दिया है कि बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. पीएम मोदी ने सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उप मुख्यमंत्री पद पर शपथ लेने पर बधाई दी.

 

Nitish Kumar Oath का राजभवन से सीधा प्रसारण 

नीतीश कुमार के साथ 8 लोगों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली

बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और प्रेम कुमार ने शपथ लिया . वहीं जेडीयू से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा विजय चौधरी, श्रवण कुमार और विजेंद्र प्रसाद यादव शपथ ने शपथ लिया. हम पार्टी से जीतन राम मांझी के बेटे और पूर्व में बिहार सरकार में मंत्री रहे संतोष मांझी और और एक निर्दलीय सुमित सिंह भी सरकार में शामिल हुए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news