सोमवार को कोलकाता के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ पहुंचे. समाजवादी पार्टी कार्यालय में पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने दोनों का गर्मजोशी से स्वागत किया.
फूल देकर पार्टी कार्यालय में मेहमानों को ले जाते हुए अखिलेश यादव काफी खुश नज़र आए.
#WATCH लखनऊ: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मिलने समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे। pic.twitter.com/MzEn629ruj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2023
मुझें अपने लिए कुछ नहीं चाहिए-नीतीश कुमार
अखिलेश से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, “सबके एकजुट होने के बाद नेता चुना जाएगा. मुझे नहीं बनना(प्रधानमंत्री) है मैं बस सबको एकजुट कर रहा हूं, अपने लिए मुझे कुछ नहीं चाहिए.”
#WATCH सबके एकजुट होने के बाद नेता चुना जाएगा। मुझे नहीं बनना(प्रधानमंत्री) है मैं बस सबको एकजुट कर रहा हूं, अपने लिए मुझे कुछ नहीं चाहिए: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लखनऊ pic.twitter.com/uLNvFyqIH2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2023
मिलकर सब काम करें ताकि देश आगे बढ़े और भाजपा से देश को मुक्ति मिले-नीतीश कुमार
उन्होंने कहा कि, “अधिक से अधिक पार्टियों के साथ बात हो रही है. हमने तय किया है कि ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को देश में हम एकजुट करें और मिलकर सब काम करें ताकि देश आगे बढ़े और भाजपा से देश को मुक्ति मिले. हम सब एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.”
#WATCH अधिक से अधिक पार्टियों के साथ बात हो रही है। हमने तय किया है कि ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को देश में हम एकजुट करें और मिलकर सब काम करें ताकि देश आगे बढ़े और भाजपा से देश को मुक्ति मिले। हम सब एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार pic.twitter.com/JYtM1BBoM8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2023
बीजेपी हटे-देश बचे, इसके लिए हम आपके साथ है-अखिलेश यादव
वहीं समाजवादी पार्टी सुप्रीमों अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने और संविधान को बचाने के लिए, बीजेपी को हटाने में हम आपके साथ हैं. अखिलेश का एक बयान समाजवादी पार्टी के ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है जिसमें वो साफ कर रहे है कि, “भारतीय जनता पार्टी की गलत आर्थिक नीतियों के कारण किसान, गरीब और मजदूर तकलीफ और परेशानी में है. महंगाई चरम सीमा पर है, बेरोजगारी चरम सीमा पर है. इसलिए बीजेपी हटाने के अभियान में हम आपके साथ हैं”
भारतीय जनता पार्टी की गलत आर्थिक नीतियों के कारण किसान, गरीब और मजदूर तकलीफ और परेशानी में है। महंगाई चरम सीमा पर है, बेरोजगारी चरम सीमा पर है।
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, संयुक्त प्रेस वार्ता pic.twitter.com/bYYmV8Byl9
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 24, 2023
दोपहर कोलकाता में ममता बनर्जी से मिले थे नीतीश कुमार
सोमवार दोपहर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश में नीतीश कुमार कोलकाता पहुंचे थे. मुलाकात के दोनों नेता मीडिया के सामने आए. नीतीश कुमार ने मीडिया के सामने कहा कि, “हम सभी पार्टियों को मिलकर 2024 लोकसाभ चुनाव की तैयारी करनी है. सभी पार्टियां आपस में बात चीत करें और आगे का सब तय करें. आगे जो भी होगा देशहित में किया जाएगा. जो लोग अभी शासन कर रहे हैं, उनके पास करने के लिए कुछ नहीं है. ये सिर्फ अपना प्रचार कर रहे हैं.”
वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, “मैंने नीतीश जी से यही अनुरोध किया है कि जयप्रकाश जी का आंदोलन बिहार से हुआ था तो हम भी बिहार में ऑल पार्टी मीटिंग करें. हमें एक संदेश देना है कि हम सभी एक साथ हैं. मैंने तो पहले ही कह दिया है कि मुझे इससे कोई एतराज नहीं है, मैं चाहती हूं कि भाजपा जीरो बन जाए.”
ये भी पढ़ें- UP NIKAY CHUNAV 2023-यूपी में माफिया अतीत की बात,अब नो कर्फ्यू नो दंगा,सब ओर चंगा-सीएम योगी