Monday, December 23, 2024

Mission 2024: अखिलेश से मिलने के बाद नीतीश का बड़ा बयान, बोले-मुझे नहीं बनना प्रधानमंत्री

सोमवार को कोलकाता के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ पहुंचे. समाजवादी पार्टी कार्यालय में पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने दोनों का गर्मजोशी से स्वागत किया.
फूल देकर पार्टी कार्यालय में मेहमानों को ले जाते हुए अखिलेश यादव काफी खुश नज़र आए.

मुझें अपने लिए कुछ नहीं चाहिए-नीतीश कुमार

अखिलेश से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, “सबके एकजुट होने के बाद नेता चुना जाएगा. मुझे नहीं बनना(प्रधानमंत्री) है मैं बस सबको एकजुट कर रहा हूं, अपने लिए मुझे कुछ नहीं चाहिए.”

मिलकर सब काम करें ताकि देश आगे बढ़े और भाजपा से देश को मुक्ति मिले-नीतीश कुमार

उन्होंने कहा कि, “अधिक से अधिक पार्टियों के साथ बात हो रही है. हमने तय किया है कि ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को देश में हम एकजुट करें और मिलकर सब काम करें ताकि देश आगे बढ़े और भाजपा से देश को मुक्ति मिले. हम सब एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.”

बीजेपी हटे-देश बचे, इसके लिए हम आपके साथ है-अखिलेश यादव

वहीं समाजवादी पार्टी सुप्रीमों अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने और संविधान को बचाने के लिए, बीजेपी को हटाने में हम आपके साथ हैं. अखिलेश का एक बयान समाजवादी पार्टी के ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है जिसमें वो साफ कर रहे है कि, “भारतीय जनता पार्टी की गलत आर्थिक नीतियों के कारण किसान, गरीब और मजदूर तकलीफ और परेशानी में है. महंगाई चरम सीमा पर है, बेरोजगारी चरम सीमा पर है. इसलिए बीजेपी हटाने के अभियान में हम आपके साथ हैं”

दोपहर कोलकाता में ममता बनर्जी से मिले थे नीतीश कुमार

सोमवार दोपहर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश में नीतीश कुमार कोलकाता पहुंचे थे. मुलाकात के दोनों नेता मीडिया के सामने आए. नीतीश कुमार ने मीडिया के सामने कहा कि, “हम सभी पार्टियों को मिलकर 2024 लोकसाभ चुनाव की तैयारी करनी है. सभी पार्टियां आपस में बात चीत करें और आगे का सब तय करें. आगे जो भी होगा देशहित में किया जाएगा. जो लोग अभी शासन कर रहे हैं, उनके पास करने के लिए कुछ नहीं है. ये सिर्फ अपना प्रचार कर रहे हैं.”

वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, “मैंने नीतीश जी से यही अनुरोध किया है कि जयप्रकाश जी का आंदोलन बिहार से हुआ था तो हम भी बिहार में ऑल पार्टी मीटिंग करें. हमें एक संदेश देना है कि हम सभी एक साथ हैं. मैंने तो पहले ही कह दिया है कि मुझे इससे कोई एतराज नहीं है, मैं चाहती हूं कि भाजपा जीरो बन जाए.”

ये भी पढ़ें- UP NIKAY CHUNAV 2023-यूपी में माफिया अतीत की बात,अब नो कर्फ्यू नो दंगा,सब ओर चंगा-सीएम योगी  

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news