ब्यूरो रिपोर्ट, पटना : बिहार में गरीब परिवारों को रोजगार के लिए सरकार दो दो लाख रुपए देगी.ये राशि तीन किश्तों में लाभुकों को मिलेगी. बिहार मंत्रिमंडल ने इसकी मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Nitish Kumar की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हुई. इस बैठक में 18 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि उद्योग विभाग के अन्तर्गत राज्य के विभिन्न वर्गों के गरीब गरीब परिवारों के आर्थिक विकास के लिए बिहार लघु उद्यमी योजना की स्वीकृति दी गई.
Nitish Kumar सरकार 94 लाख परिवारों को देगी 2-2 लाख
इस लघु उद्यमी तहत योजना बिहार में चिन्हित 94 लाख 33 हजार 312 गरीब परिवारों के एक एक सदस्य को दो-दो लाख रुपए सहायता राशि के रूप में मिलेंगे.ये सभी वर्गों के लोगों को दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने जातीय गणना के बाद ही गरीब परिवारों को दो-दो लाख रुपए देने की घोषणा की थी.इस योजना की जानकारी विभाग के पोर्टल और अन्य वेबसाइट पर लिंक के माध्यम से दी जायेगी.अभी तक इस योजना का संकल्प पत्र जारी किया गया है.आवेदन लेने के बाद कम्प्यूटर लाटरी से आवेदकों का चयन किया जायेगा.
लॉटरी से होगा लाभार्थियों का चयन
लॉटरी निकालकर पांच साल में चुने गए सभी परिवारों को इस योजना का लाभ दे दिया जाएगा.सरकार का उद्देश्य है कि गरीब परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हो. स्वरोजगार एवं विकास योजनाओं के लिए अन्य सरकारी विभागों में चल रही
कल्याणकारी योजनाओं को भी इसमें शामिल किया जाएगा. यह योजना पांच सालों के लिए लागू की गई है.वर्ष 2023-24 में 250 करोड़ रुपए, 2024-25 में सांकेतिक रूप से 1,000 करोड़ रुपए, कुल 1,250 करोड़ की राशि पर प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है.
किडनी ट्रांसप्लांट कराने वालों की भी होगी मदद
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के तहत मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के माध्यम से किडनी रोग के अंतर्गत किडनी ट्रांसप्लांट और उसके बाद प्रत्येक मरीज के लिए नियमित दवा के लिए प्रथम वर्ष के लिए 6-6 महीने पर दो किश्तों में कुल राशि 2,16,000 रुपए के चिकित्सीय अनुदान की स्वीकृति दी गई है.