मणिपुर हिंसा मामले पर सीएम नीतीश कुमार ने चिंता जाहिर की, बिहार के लोगों की सुरक्षित वापसी का समुचित इंतजाम करने का निर्देश दिया.
मणिपुर से बिहारी लोगों को सुरक्षित निकालने के सीएम के निर्देश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव से हिंसा प्रभावित मणिपुर में अपने समकक्ष से बात करने को कहा है ताकि वहां रहने वाले राज्य के लोगों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जा सके. उन्होंने मुख्य सचिव को उन लोगों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था करने के लिए भी कहा जो पूर्वी राज्य में अपने मूल स्थानों पर वापस आने के इच्छुक हैं.
सीएमओ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव आमिर सुभानी से मणिपुर में अपने समकक्ष से बात करने को कहा है, ताकि उत्तर-पूर्वी राज्य में हिंसा के बाद वहां रहने वाले बिहार के लोगों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जा सके.”
मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया है कि, “सीएम नीतीश कुमार मणिपुर में रहने वाले बिहार के मूल निवासियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.”
लालू यादव ने पीएम मोदी पर किया हमला
वहीं आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव ने मणिपुर के हालात को लेकर पीएम मोदी पर हमला किया है, लालू यादव ने एक ट्विट के ज़रिए कहा है कि, “मणिपुर जल रहा है. 54 नागरिकों की मौत हो चुकी है. जम्मू-कश्मीर में हमारे वीर जवान शहादत दे रहे है. गृहमंत्री और प्रधानमंत्री द्वारा दो शब्द संवेदना के भी नहीं. खिलाड़ियों, किसानों, गरीबों, बेरोजगारों, महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है लेकिन देश के प्रधानमंत्री देशवासियों की कमाई के करोड़ों रुपए प्रतिदिन खर्च कर चुनाव प्रचार में लीन है.”
मणिपुर जल रहा है। 54 नागरिकों की मौत हो चुकी है।
जम्मू-कश्मीर में हमारे वीर जवान शहादत दे रहे है।
गृहमंत्री और प्रधानमंत्री द्वारा दो शब्द संवेदना के भी नहीं।
खिलाड़ियों, किसानों, गरीबों, बेरोजगारों, महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है लेकिन देश के प्रधानमंत्री देशवासियों की कमाई के…
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 6, 2023
आपको बता दें मणिपुर में 3 मई से आदिवासियों और बहुसंख्यक मेइती समुदाय के सदस्यों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें हजारों लोग विस्थापित हुए.