Monday, December 23, 2024

Nitish Kumar ने नए साल पर दी अच्छी सौगात,बर्खास्त आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका होंगी बहाल, बढ़ेगा पैसा

ब्यूरो रिपोर्ट, पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Nitish Kumar ने बिहार में हड़ताल के दौरान बर्खास्त की गईं आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं को अच्छी खबर दी है.आश्वासन के बाद बर्खास्त की गईं 18 हजार के करीब आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं को फिर से बहाल किया जाएगा.6 जनवरी को खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका एलान कर दिया है.

Nitish Kumar  से मुलाकात कर रखी समस्या

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक अणे मार्ग स्थित लोक संवाद में आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के शिष्टमंडल ने उनसे शिष्टाचार मुलाकात की थी.इस शिष्टाचार मुलाकात में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री के सामने रखीं.मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं की समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि राज्य में आंगनबाड़ी सेवाओं में बेहतरी के लिए कई कदम उठाए गए हैं. आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं के मानदेय में समय-समय पर वृद्धि की जाती रही है. नीतीश ने कहा कि आप सबने जो मांग की है, उसके आधार पर आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं के मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि की जाएगी. उन्होंने कहा कि जो आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं सहायिकाएं हड़ताल अवधि में हटा दी गई थीं, उनकी भी वापसी की जाएगी.

पटना में किया था प्रदर्शन, हुआ था लाठीचार्ज

अपनी मांगों को लेकर साल 2023 राज्यभर की आंगनबाड़ी में काम करने वाली महिलाएं हड़ताल पर चली गई थीं. आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने पटना में भी प्रदर्शन किया था.इस प्रदर्शन के दौरान उन पर लाठीचार्ज भी हुआ था.उन्हें हड़ताल खत्म कर वापस लौटने के लिए कहा गया था,जो की नहीं की गईं .उन्हें पदों से हटाने की चेतावनी दी गई थी.इस चेतावनी का भी खास असर नहीं हुआ.राज्य में 10,203 आंगनबाड़ी सेविका और 8016 सहायिकाओं को सेवामुक्त कर दिया था. अब इन कर्मियों के हित में नीतीश कुमार ने बड़ा एलान कर दिया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news