पटना :(अभिषेक झा) बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Baba Bagshwer) हनुमंत कथा के बहाने बिहार के राजनीतिक गलियारों मे चर्चा का विषय बने हुए हैं. धीरेंद्र शास्त्री (Baba Bagshwer) के कार्यक्रम को बीजेपी का पूरा सहयोग मिल रहा है और लाखों के संख्या में लोग प्रवचन सुनने आ रहे हैं.धीरेंद्र शास्त्री (Baba Bagshwer) लगातार अपने प्रवचनों के दौरान सनातन धर्म की बातें कर रहे हैं,और उन लोगों पर कटाक्ष भी कर रहे हैं जो उनके बिहार आने को लेकर आक्रमक थे.
बाबा के बयान पर नीतीश कुमार का जवाब
धीरेंद्र शास्त्री के हिंदु राष्ट्रवाले बयान पर पर मंगलवार को बिहार सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. नीतीश कुमार ने कहा कि जो लोग देश का नाम बदलने की बात कर रहे , ऐसे लोगों के बारे में उन्हें आश्चर्य होता है.एक लोकतांत्रिक देश में क्या ऐसा कभी कोई कर सकता है. जो भी कोई कुछ बोल रहा है वो अपनी मर्जी से बोल रहा है, उसका कोई अर्थ नहीं है. सीएम सीतीश ने कहा कि देश संविधान के अनुसार चलेगा. यहां सब को अपनी पूजा करने का अधिकार है.ये व्यक्तिगत स्वतंत्रता की बात है, लेकिन दूसरे के बारे में बोलना गलत बात है.
धीरेंद्र शास्त्री के हिंदु राष्ट्रवाले बयान पर पर मंगलवार को बिहार सीएम नीतीश कुमार ने जवाब दिया.नीतीश कुमार ने कहा आश्चर्य होता है.एक लोकतांत्रिक देश में क्या ऐसा कभी कोई कर सकता है.#BabaBageshwar pic.twitter.com/gQp2pPAdXV
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) May 16, 2023
सीएम नीतीश कुमार ने बयान देकर धीरेंद्र शास्त्री के उस बयान की हवा निकाल दी जिसमें वो लगातार भारत को हिंदु राष्ट्र बनाने की बात कर आम लोगों के भड़काने की कोशिश करते हैं. नीतीश कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि देश का संविधान सबकी सहमति से बना है. संविधान में जो देश का नाम है, वही रहेगा . संविधान में किसी तरह के बदलाव के लिए संसद को एक प्रकिया से गुजरना पड़ता है. नीतीश बोले- हमको आश्चर्य होता है. इस तरह की बातों का प्रचार इसलिए हो रहा है क्योंकि दिल्ली वाले देश भर की मीडिया पर कब्जा किये हुए हैं. कोई बताता है कि देश का नाम क्या है? देश का नाम है तो उसको बदलियेगा ?