Friday, April 4, 2025

74 के हुए नीतीश कुमार, जन्मदिन पर युवाओं को दिया ये खास उपहार

Nitish Kumar Birthday : (रिपोर्टर- संजय कुमार) 1 मार्च 2025 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने जीवन के 74 साल पूरे कर लिए हैं. प्रदेश भर में उनकी पार्टी के नेता नीतीश कुमार का जन्मदिन मना रहे है. वहीं खुद बिहार के मुख्यमंत्री ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर सक्षमता परीक्षा-2 में सफल हुए 59028 शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का नियुक्ति पत्र दिया.

Nitish Kumar Birthday पर चयनित शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

न पर पटना में मुख्यमंत्री सचिवालय में समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 55845 प्राथमिक शिक्षक,  2532 माध्यमिक शिक्षक  और 651 उच्च माध्यमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. सीएम नीतीश कुमार ने इस कार्यक्रम में 100 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया. इस समारोह में  पटना, भोजपुर, जहानाबाद, वैशाली और सारण के सक्षमता 2 की परीक्षा में उत्तीर्ण 20-20 को नियुक्ति पत्र दिया गया, वहीं बाकी उत्तीर्ण शिक्षकों के नियुक्ति पत्र उनके संबंधित जिले को भेज दिये गये हैं. सीएम नीतीश ने नियुक्ति पत्र बांटते हुए नये शिक्षकों को बधाई को दी ही साथ ही शिक्षामंत्री को भी निर्देश दिया कि वो अपने विभाग का काम ठीक से करें..

मुख्यमंत्री जनता से किया वादा कर रहे हैं पूरा- अशोक चौधरी 

वैसे मीडिया के हर सवाल का जवाब देने वाले मुख्यमंत्री आजकल मीडिया से थोड़ा दूर ही रह रहे है. अपने जन्मदिन पर भी उन्होंने मीडिया से बात नहीं की लेकिन उनकी तरफ से मंत्री अशोक चौधरी ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार के युवाओं को 10 लाख नौकरी एवं 10 लाख रोजगार देंगे उसको पूरा करने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं.अशोक चौधरी ने 17 महीने के उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव के 40,000 नियुक्ति पत्र बांटने के दावे पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा युवाओं को नौकरी देने की सारी प्रक्रिया एनडीए के शासनकाल में ही हो गया था, जिसका श्रेय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लेना चाह रहे हैं

निशांत की जगह तेजस प्रताप की चिंता करें  तेजस्वी – अशोक चौधरी  

मंत्री अशोक चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत का राजनीति में आने और तेजस्वी यादव के आरोपों पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि  हमारे नेता जब चाहेंगे निशांत सक्रिय राजनीति में आ जाएंगे. तेजस्वी यादव को तेज प्रताप की चिंता करनी चाहिये. वहीं आरजेडी के इस दावे के जवाब में कि बीजेपी जेडीयू को खा जाएगी, अशोक चौधरी ने दावा किया कि, 2025 विधानसभा चुनाव से पहले राजद में बड़ी टूट होगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 74वें जन्मदिन के मौके पर उनकी सरकार के मंत्रियों ने भी जमकर खुशी का इजहार किया. मंत्री अशोक चौधरी और आईटी मंत्री कृष्णा कुमार मंटू ने पटना के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में कबूतर उड़ाए  साथ ही 75 किलो लड्डू हनुमान मंदिर में चढ़ाया. इसके साथ ही अशोक चौधरी ने नीतीश कुमार के जीवन पर लिखी किताब भी लोगों में बांटी. इस दौरान अशोक चौधरी ने कहा कि  हनुमान जी से हमलोगों ने प्रार्थना किया है कि हमारे नेता को और ताकतवर बनाइये और बिहार को संपन्न बनाइये.

Ashok Choudhary Hanuman Mandir
Ashok Choudhary Hanuman Mandir

बात चुनाव की करें तो सीएम नीतीश कुमार के मंत्री और उनकी पार्टी उन्हें हर तरह से सक्षम और बिहार की जनता के मुखिया के लिए सबसे उपयुपक्त उम्मीदवार साबित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. भाजपा ने भी बोल दिया है कि बिहार का अगला चुनाव नीतीश कुमार के चहरे पर ही लडेंगे लेकिन यहां एक बात गौर करने वाली ही कि नीतीश कुमार भी बीजेपी की 75 साल वाली मार्ग दर्शकमंडल की डेडलाइन के करीब पहुंच चुके है. बीजेपी प्रदेश में अपना मुख्यमंत्री बनाने के लिए बेचैन भी है, ऐसे में क्या अगर चुनाव में बीजेपी जेडीयू का प्रदर्शन अच्छा रहता है और सरकार बनाने की स्थिति बनती है तब क्या बीजेपी सहयोगियों पर भी इस 75 साल की नीति लागू करेगी …. या फिर नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी के लिए मजबूरी साबित होकर मुख्यमंत्री पद हासिल कर करेंगें.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news