पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Nitish Kumar के दिल्ली जाते ही बिहार की सियासत गरम हो गई.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 नवम्बर को नई दिल्ली गए.वो 25 नवम्बर को इस यात्रा से लौटेंगे.ऐसे ही आरजेडी प्रमुख लालू यादव एक दिन पहले बुधवार को ही दिल्ली गए थे.नीतीश कुमार के दिल्ली जाने पर सियासी हलचल बढ़ गई है. वहीं ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि नीतीश कुमार दिल्ली में I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं से मीटिंग कर सकते हैं.
Nitish Kumar को मनाने की ओर इशारा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली जाते ही बिहार की सियासत गरम हो गई, क्योंकि पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव दिल्ली गए, और कल गुरुवार को नीतीश कुमार रवाना हो गए. कयास लगाए जा रहे हैं कि INDIA गठबंधन को लेकर सभी नेता एकजुट हो रहे हैं. राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो लालू के बाद नीतीश की मौजूदगी इस ओर इशारा कर रही है कि लालू की फील्डिंग के बाद नीतीश को मनाने की कवायद तेज कर दी गई है. नीतीश वाम दल के कार्यक्रम में इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी दिखा चुके हैं. भोपाल में आयोजित INDIA गठबंधन की बैठक भी रद्द हो गई थी. जिसके बाद गठबंधन को लेकर हलचल रुक गई.
इंडिया गठबंधन को दे रहे हैं मजबूती
राजस्थान में शाम को प्रचार थमते ही नीतीश ने दिल्ली का रुख किया. इससे ये संकेत साफ है कि वो निजी कार्यक्रम में शिरकत करने कम ही जा रहे हैं बल्कि वो इंडिया गठबंधन को धार देने के लिए पहुंच रहे हैं. लालू यादव पहले से ही दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. आरजेडी सूत्रों की ओर से बताया जा रहा है कि लालू जी और नीतीश जी एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हैं. लेकिन जिस तरह से दोनों नेताओं की मौजूदगी हुई है. उससे कोई न कोई सियासी खिचड़ी की खुशबू आ रही है.