Thursday, March 13, 2025

Nitin Gadkari 5 जनवरी को गया-डोबी फोरलेन एनएच-83 हाइवे का करेंगे लोकार्पण

पटना:गया-डोबी फोरलेन एनएच-83 का केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी Nitin Gadkari 5 जनवरी को हाइवे का लोकार्पण करेंगे. नए साल में यहां वाहन रफ्तार भरते हुए नजर आएंगे. राज्य सड़क निर्माण विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी.नितिन गडकरी बिहार में 20 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.इसमें अमस-दरभंगा के बीच 230 किलोमीटर लंबे नियंत्रित एक्सप्रेसवे की आधारशिला भी रखी जाएगी.यह समारोह दरभंगा में आयोजित किए जाने की संभावना है.

Nitin Gadkari
Nitin Gadkari

Nitin Gadkari फोरलेन विस्तार की भी रखेंगे आधारशिला

आदिलबारी-मानिकपुर रोड बुद्ध सर्किट, सीवान-मसरख और हतौना रोड रामायण सर्किट का हिस्सा है.अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आदिलबारी सोनपुर-मानिकपुर पूर्वी चंपारण रोड, सीवान-मसरख और
सीवान-हतौना रोड पर काम शुरू करने की औपचारिकता भी पूरी करेंगे.वे पटना-सरिस्ताबाद -नाथुपुर के बीच 3 किलोमीटर लंबे फोरलेन विस्तार की आधारशिला रखेंगे.यह रोड पटना-गया-डोभी फोरलेन को सरिस्ताबाद में पटना बायपास के पास जोड़ेगा.जिसके चलते गलगलिया-ठाकुरकंज- बहादुरगंज एनएच 328E और पूर्णिया – टकिहार-नरेनपुर एनएच 131A का उद्घाटन किए जाने की संभावना है.

एनएच-83 का 95 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा

आरसीडी अधिकारी ने बताया कि एनएच-83 का 95 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है, जबकि आरओबी का निर्माण अंतिम चरण में है.गया-डोभी फोरलेन की लागत 5519 करोड़ आंकी थी. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने परियोजना को पूरा करने के लिए अंतिम समय सीमा मार्च 2023 निर्धारित की थी,लेकिन गया में रेल ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए भारतीय रेलवे से मंजूरी नहीं मिलने के कारण इसमें देरी हुई. एक बार यह पूरा हो जाने पर, पटना से डोभी तक सड़क से तीन घंटे के अंदर पहुंचा जा सकेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news