सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बिहार के रोहतास में थे. यहां उन्होंने बिहार तथा झारखंड के बीच सोन नदी के ऊपर 2 किलोमीटर लंबे पुल का शिलान्यास किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. नितिन गडकरी ने कहा कि बिहार में आने वाले कुछ सालों में कई एक्सप्रेस वे बनेंगे. साथ ही राज्य की दूसरे राज्यों से कनेक्टिविटी को भी बढ़ाया जाएगा.
तेजस्वी यादव के प्रपोजल होंगे बहुत तेजी से पास -गडकरी
नितिन गडकरी ने कहा कि कोलकाता- वाराणसी सड़क मार्ग के अलावे पटना-सासाराम ग्रीन-फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण होने जा रहा है. इससे पटना से सासाराम की दूरी महज 118 किलोमीटर रह जाएगी. यह सड़क पूरी तरह से नई होगी और नई जमीन खरीद कर बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जो भी प्रपोजल लेकर आएंगे, सड़क संबंधी तमाम योजनाओं को उनका कार्यालय द्रुत गति से पास कर देगा. बिहार के चौमुखी विकास आवागमन के साधन बढ़ने से संभव है.
उन्होंने यह भी कहा कि अगर वन विभाग की स्वीकृति मिल जाए, तो रोहतास से झारखंड के गढ़वा जाने वाले इस पुल को जोड़ने वाली सड़क को वह फोरलेन कर सकते हैं. उन्होंने इसके लिए तेजस्वी यादव से आगे बढ़कर काम करने की बात कही.
तेजस्वी यादव ने की नितिन गडकरी की तारीफ
वहीं दूसरी और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर केंद्र के तमाम मंत्री नितिन गडकरी की तरह काम करने वाले हो जाएं, तो विकास तेजी से होगा. बिहार ढांचागत विकास में आगे बढ़ रहा है तथा तेजी से विकास करने वाले राज्यों में बिहार तीसरे नंबर पर हैं. तेजस्वी यादव ने नितिन गडकरी के सामने फिर से बिहार को विशेष राज्य की दर्जा देने की बात भी उठाई. तेजस्वी यादव ने कहां की देश के अन्य प्रांतों के विकास की रफ्तार से बिहार के विकास की रफ्तार को बराबर करने के लिए में बिहार को केंद्र की विशेष सहायता की आवश्यकता है. तेजस्वी ने यह भी कहा कि वह नितिन गडकरी के कार्यशैली से प्रभावित हैं तथा उनसे बहुत कुछ सीखते रहें हैं.
पुल निर्माण की लागत 210 करोड़ की होगी
बता दें कि 210 करोड़ की लागत से बिहार तथा झारखंड के बीच सोन नदी पर पुल बनाने जा रहा है. इस शिलान्यास कार्य में स्थानीय बीजेपी विधायक छेदी पासवान के अलावे पलामू के सांसद बीडी राम,बिहार सरकार के मंत्री डॉ अशोक चौधरी, मुरारी प्रसाद गौतम अनीता देवी तथा जामा खान भी मौजूद रहे. साथ ही विधान पार्षद निवेदिता सिंह, पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, विधायक फतेह बहादुर सिंह आदि उपस्थित हुए.
बिहार के रोहतास में नितिन गडकरी ने किया पुल का उद्घाटन, कहा तेजस्वी के प्रस्ताव होंगे तेजी से पास
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.