पटना (अभिषेक झा- ब्यूरो चीफ) NITI Aayog Report एक आंकड़ा जारी किया है जिसमें बताया गया है कि बिहार में पिछले 17 साल में 3.77 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आये हैं. नीति आयोग का ये आंकड़ा ऐसे समय में आया है जब बिहार में राजनीतिक माहौल गर्म है. जेडीयू आरजेडी सरकार गर्म तवे पर बैठी है. बीजेपी ताक लगाये है कि कब मौका मिले और बाीजेपी तेजस्वी सरकार पर हावी हो जाये. इसी बीच नीति आयोग की एक रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है किदेश भर में 25 करोड़ और बिहार में 3.77 करोडड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं. अब इस रिपोर्ट को लेकर श्रेय लेने के लिए बीजेपी और जेडीयू में होड़ लगी हुई है.
NITI Aayog Report पर BJP-JDU के बीच श्रेय लेने की होड़
भाजपा इस रिपोर्ट को मोदी सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का परिणाम बता रही है, वहीं जेडीयू इसे सीएम नीतीश कुमार की प्रगतिशील नीतियों का परिणाम बता रही है. नीति आयोग ने गरीबी के आंकड़े को लेकर एक रिपोर्ट में दावा किया है कि 2005-2006 से लेकर 2019-21 के बीच बिहार की कुल आबादी के लगभग 44.52 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से बाहर आये.
नीति आयोग की रिपोर्ट पर विजय चौधरी का दावा
नीति आयोग की रिपोर्ट के आधार पर आज जेडीयू के नेता और बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नीति आयोग और यूएनडीपी के संयुक्त रिपोर्ट दर्शाया गया है कि गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में बिहार ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. संयोग से 2005-06 से 2022-23 तक का रिपोर्ट उसमें शामिल है . ये वही समय है जब नीतीश कुमार ने बतौर सीएम बिहार में पद संभाला. नीतीश कुमार ने 2005 में ही बतौर मुख्यमंत्री बिहार पदभार संभाला था. विजय चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने तब से लगातार गरीबों की आर्थिक उन्नति के लिए और उनके तरक्की के लिए योजनाएं चलाई, उसी के नतीजे अब सतह पर दिखाई दे रहे हैं .
नीति आयोग की रिपोर्ट गौरव का विषय- विजय चौधरी , जेडीयू नेता
विजय कुमार चौधरी ने कहा कि यह बिहार के लिए गौरव का विषय है कि आज इस उपलब्धि की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही है. गरीबी उन्मूलन की दिशा में बिहार अव्वल रहा है. इसके लिए सिर्फ और सिर्फ हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगतिशील नीतियां रही है और बिहार सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रम इसके मुख्य कारक रहे हैं. इससे ये पता चलता है कि आने वाले समय में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का भविष्य कितना सुरक्षित, उज्ज्वल और चमकदार रहेगा. विजय कुमार चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि हम लोगों के नेतृत्व की खासियत रही है, सुशासन और न्याय के साथ विकास .
9 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले-बीजेपी
वहीं नीति आयोग की रिपोर्ट पर बीजेपी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों का ही परिणाम है कि 9 साल में देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आये. जिन राज्यों में लोग गरीबी रेखा से बाहर आये उनमें सबसे ज्यादा लोग यूपी, बिहार, एमपी और राजस्थान से हैं.केवल बिहार में 3 करोड़ 77 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आये हैं. बिहार बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रुंगटा ने कहा कि जहा विश्व के देश अभी भी कोविड जैसी बीमारी से उबर नहीं पाये हैं वहीं भारत में सरकार गरीबी उन्मूलन की योजना को आगे बढ़ाकर लक्ष्य कीओर बढ़ रहा है.
सीट शेयरिंग पर फैसला जल्दी हो जाता को अच्छा होता- विजय चौधरी
सीट शेयरिंग पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर बहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी का शुरू से मानना रहा है कि सीट शेयरिंग जल्दी हो जाता तो अच्छा होता. उन्होंने कहा कि गठबंधन में कहीं कोई नाराजगी नहीं है. 2024 के चुनौतियां से निपटने के लिए हमारी तैयारी चल रही है.
हमारे नेता को पद की लालसा नहीं – विजय चौधरी , नेता जेडीयू
संयोजक के पद के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार शुरू से ही इस बात को कहते आए हैं कि हमें कोई पद नहीं चाहिए. इसलिए पद का ऑफर आया तो हमारे नेता ने कह दिया कि इसकी कोई जरूरत नहीं है. राम मंदिर पर उन्होंने कहा कि हम बचपन से राम मंदिर जाते रहे हैं और भगवान राम में हमारा अटूट आस्था है.