Saturday, December 28, 2024

NITI Aayog meeting: ममता ने किया वॉक ऑउट, लगाया माइक बंद करने का आरोप, बोली अकेली विपक्षी सीएम होने पर भी नहीं दिया बोलने

NITI Aayog meeting: शनिवार ( 27 जुलाई) को नई दिल्ली में नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक से ममता बेनर्जी ने किया वॉक आउट. ममता ने यह कहते हुए वॉकआउट किया कि, उन्हें सिर्फ़ पाँच मिनट बोलने की अनुमति दी गई. नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं.

NITI Aayog meeting: मुझे सिर्फ 5 मिनट ही बोलने की इजाजत मिली-ममता

दिल्ली में नीति आयोग की बैठक से गुस्से में बाहर निकली पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “मैंने कहा कि आपको (केंद्र सरकार) राज्य सरकारों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए. मैं बोलना चाहती थी लेकिन मुझे सिर्फ 5 मिनट ही बोलने की इजाजत मिली. मुझसे पहले जिन लोगों ने बोला वह 10-20 मिनट तक बोले. विपक्ष की तरफ से मैं अकेली इस बैठक में हिस्सा ली. लेकिन फिर भी मुझे बोलने की अनुमति नहीं दी गई. यह अपमानजनक है…”

इंडिया गठबंधन के 7 सीएम पहले ही नीति आयोग की बैठक का कर रहे है बहिष्कार

इंडिया गठबंधन ने पहले ही बजट को भेदभावपूर्ण बताते हुए नीति आयोग की बैठक के बहिष्कार का एलान कर दिया था. उसके 7 मुख्यमंत्री 3 कांग्रेस शासित (हिमाचल, तेलंगाना और कर्नाटक) है. केरल के पी विजयन, तमिलनाडु के एमके स्टालिन और पंजाब के भगवंत मान और दिल्ली के जेल में बंद अरविंद केजरीवाल ने मीटिंग का बायकॉट किया था.
सिर्फ ममता बनर्जी विपक्षी राज्यों की ऐसी मुख्यमंत्री थी जो बैठक में पहुंची थी. उनके इस कदम को इंडिया गठबंधन में फूट के तौर पर भी देखा जा रहा था.

ये भी पढ़ें-Kupwara Encounter: एक पाकिस्तानी आतंकी ढेर, सेना ने पाकिस्तानी BAT टीम की कोशिश की नाकाम

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news