संवाददाता अजीत कुमार, कैमूर (Kaimur): कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के NH-2 स्थित देवकली के समीप सड़क दुर्घटना में रविवार की देर शाम 10 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना के बाद NH-2 पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Kaimur: पुलिस मृतक लोगों की पहचान में जुटी
जानकारी के अनुसार सासाराम की तरफ से वाराणसी की तरफ जा रही स्कॉर्पियो जैसे ही देवकली गांव के समीप पहुंची. एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ चला गया. जहां सामने से आ रही कंटेनर में टकरा गया. जिससे स्कॉर्पियो सवार सहित बाइक चालक मिलाकर कुल नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद NH-2 पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया है. जहां सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. साथ ही मृतकों की पहचान की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Begusarai: हाई टेंशन तार के चपेट में आने से 10 लोग गंभीर रूप…
सड़क दुर्घटना पर CM नीतीश ने कहा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैमूर में सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत पर अपना दुख व्यक्त किया है. सीएम नीतीश ने कहा कि दुर्घटना काफी दुखद है. वह इस घटना से बहुत आहत हुए हैं. उन्होंने मृतकों के परिजनों को दुख की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की. साथ ही नीतीश कुमार ने दुर्घटना स्थल पर कैंप कर रहे कैमूर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को गंभीर रूप से घायल लोगों का उचित इलाज कराने का निर्देश दिया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एन॰एच॰ 2 स्थित देवकली के समीप भीषण सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु दुःखद। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 25, 2024
हादसे में मरने वालो में ये 10 लोग शामिल थे
छोटू पांडेय – बक्सर के देवरिया गांव निवासी
अनु पांडेय – बक्सर के घेयूयरिया गांव निवासी
शशि पांडेय- बक्सर के इटाढ़ी गांव निवासी
बागीश पांडेय – बक्सर के इटाढ़ी गांव निवासी
सत्य प्रकाश मिश्रा- बक्सर के इटाढ़ी गांव निवासी
प्रकाश राय – बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी
आंचल तिवारी – महाराष्ट्र के मुंबई तिलक नगर निवासी
सिमरन श्रीवास्तव- यूपी के कानपुर के खानदेवपुर नई बस्ती काशी गांव निवासी
दजबल सिंह- कैमूर के मोहनिया निवासी, बाइक सवार