Friday, September 20, 2024

Nick Jonas अपने भाइयों के साथ पहुंचे मुंबई, फैंस ने कहा -मन्नारा को सपोर्ट करने आए हैं जीजाजी!

मनोरंजन डेस्क : लोलापालूजा कंसर्ट को लेकर बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड सेलेब्स भी तैयार है. इस बार लोलापालूजा 2024 कंसर्ट मुंबई में होने जा रहा है जिसमें हिस्सा लेने के लिए हालिवुड सिंगर Nick Jonas और उनके भाई केविन जोनस मुंबई पहुंच गए हैं. बॉलीविड सेलेब प्रियंका चोपड़ा के पति और सिंग निक जोनस को इंडिया में देख  जिसे देख उनके फैंस एक्साइटेड हैं और उनके बारे तरह तरह से बातें कर रहे हैं.आइये आपको बताते हैं कि प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस के भारत आने पर उनके चाहने वाले उनके बारे में क्या क्या मजेदार बाते कर रहे हैं.

इन दिनों फैन्स के लिए अपनी भावनाओं का इजहार करना बेहद आसान हो गया.जिसे जो कहना है वो सोशल मीडिया पर जाकर कह डालते हैं. निक जोनस से भी उनके इस समय भारत में सोशल मीडिया पर लोग प्रियंका चोपड़ा और उनकी बेटी मालती के बारे में पूछते नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ फैन्स कह रहे हैं कि निक जोनस बिगबॉस कंटेस्टेंट मनारा चोपड़ा को सपोर्ट करने के लिए इंडिया आये हैं.

आसपास के लोगों को शुक्रिया कहते हुए दिखे Nick Jonas

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में जोनस ब्रदर्स कैमरे में स्माइल करते हुए और पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. तीनों के लुक की बात करे तो निक जोनस बेज शर्ट और पैंज के साथ सफेद जूतों में नजर आ रहे हैं. वहीं केविन ओलिव ग्रीन टीशर्ट और ब्लेक पैंट और शूज में दिख रहे हैं. जबकि जो जोनस ऑरेंज टीशर्ट और ब्लू शर्ट के साथ ग्रे ट्रॉउजर और ब्लैक शूज में दिख रहे हैं. वहीं निक अपने आसपास के लोगों को शुक्रिया कहते हुए दिख रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

वीडियो हुई वायरल

इस वीडियो को शेयर करते हुए पैपराजी ने लिखा, जीजू और उनके भाई आए हैं. जोनस ब्रदर्स मुंबई पहुंचे हैं. चिल्लाने के लिए तैयार हो जाएं. वही रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, निक जोनस भारतीय दामाद. दूसरे यूजर ने लिखा, क्या वह बिग बॉस का फिनाले देखने आए हैं मन्नारा के लिए. उनके फैंस ने कई तरह के रिएक्शन देते हुए अलग अलग बाते कही हैं. तीनों भाई की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें : ‘Bade Miyan Chote Miyan’ का टीज़र याद दिला देगा कई हिट फिल्मों के नाम

आपको बता दे कि जोनास ब्रदर्स के अलावा, वनरिपब्लिक और फेमस सिंगर स्टिंग ,हालसे, मॉडर्न म्यूजिक जोड़ी जंगल, इंग्लिश रॉक बैंड रॉयल ब्लड, अमेरिकी रैपर JPEGMAFIA, इटैलियन EDM कलाकार मेडुज़ा, फ्रेंच हाउस डीजे माला, और कैरिबू से साइकेडेलिक और पॉप संगीत का अनूठा मिश्रण लोलपालूजा 2024 के दूसरे एडिशन में मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में देखने को मिलेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news