Stree-2 : श्रद्धा और राजकुमार राव स्टारर फिल्म स्त्री-2 ने इस समय बॉक्स ऑफिस पर कहर मचा रखा है. ये फिल्म हॉरर कॉमेडी फिल्म एक के बाद कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी सिंहासन से हटा चुकी है. स्त्री 2 ने बॉलीबुड तो छोडिये, हॉलीवुड फिल्मों पर भी तरस नहीं खा रही. 18 सितंबर को स्त्री 2 ने कमाई के मामले में एक और बड़ी हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर (अवतार) फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
Stree-2 ने बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड फिल्म का तोड़ा रिकार्ड
स्त्री 2 ने अब तक बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी फिल्मों को पछाड़ते हुए एनिमल से लेकर गदर 2 और पठान-पीके, और शाहरुख खान की जवान तक को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. बॉलीवुड फिल्मों की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस से सफाया करने वाली इस फिल्म ने बुधवार के जो वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया उसने हॉलिवुड की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म ‘अवतार’ का भी रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है.
6 साल पहले आया ता इस फिल्म का पार्ट वन
फिल्म स्त्री फिल्म का पहला पार्ट 6 साल पहले 2018 में आया था. नये स्टारकास्ट के साथ केवल 25 करोड़ के छोटे से बजट में बनी एस इस फिल्म ने 150 करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार किया था. स्त्री (पार्ट वन) का निर्देशन अमर कौशिक ने किया था. फिल्म में राजकुमार राव के साथ श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना,अभिषेक बनर्जी, और पंकज त्रिपाठी नजर आए थे.
स्त्री 2 की कमाई ने बनाया नया रिकार्ड
कमाई के लिहाज से देखें को ‘स्त्री 2’ ने केवल 35 दिन में कुल मिलाकर अब 588.00 करोड़ रुपये की कमाई की है. अब इस फिल्म का अगला निशाना 600 करोड़ का क्लब बनाना है. जिस रफ्तार से फिल्म बढ़ रही है, उस देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि फिल्म जल्द ही 6 सौ करोड़ का नया क्लब शुरु करेगी.
नये रुप में आई फिल्म स्त्री-2 ने लूटी महफिल
स्त्री अपने नये अवतार में 2024 में Stree 2 बन कर लौटी है. वही डायरेक्टर, वही स्टारकास्ट और वही एक स्त्री का कैरेक्टर जिसकी चंदेरी में दहशाहत है. स्त्री 2 में स्त्री के जाने के बाद अब चंदेरी में सरकटा आ गया है. पहले ‘स्त्री’ जहां पुरुषों को उठाया करती थी, वहीं ‘सरकटे’ के निशाने पर चंदेरी की लड़कियां हैं. वहीं जब चंदेरी में कोई भी दिक्कत आती है तो उससे निबटने के लिए बिक्की ऐंड कंपनी आ जाती है.इस टीम में पंकज त्रिपाठी भी शामिल हैं. स्त्री 2 में सरकटे से निबटने की जिम्मेदारी स्त्री श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और दोस्तों की है.
स्त्री 2 में हारर सस्पेंस को बहुत अच्छी तरह परोसा गया है . फिल्म में सरकटे का खात्मा किस तरह से होता है, ये देखना दिलचस्प है. श्रद्धा कपूर कैसे ‘बिक्की ऐंड कंपनी’ की मदद करती है, इन सवालों के जवाब देखने के लिए दर्शक जमकर थियेटरों की ओर जा रहे हैं. इस फिल्म में जिस तरह से कॉमेडी और हॉरर का मजेदार छौंक लगा है वो दर्शको को डराने के साथ साथ गुदगुदाता भी है. फिल्म के पहले हॉफ में स्टोरी सरपट दौड़ती है, सरकटे के दर्शन के साथ डर का साया फैलता है , फिर विक्की ऐंड कंपनी की हरकतें दर्शकों के गुदगुदाती है. फिल्म के सेकंड हाफ में आकर डायरेक्टर अमर कौशिक कुछ उलझे नजर आते हैं. सरकटे से निबटा और चीजों को अलग तरीके से दिखाने के चक्कर में वहां माहौल थोड़ा खींचा हुआ भी लगता है . फिल्म में कमेडी का तड़का है जो लोगों को बिना दिमाग लगाये हंसाता है और रिलेक्स करता है.. दर्शकों ने इस फिल्म को 5 में से साढे तीन स्टार दी हैस, लेकिन कमाई के मामले मे ये फिल्म नंबर वन बन गई है.