पटना
सरकार बदलने से पहले नीतीश कुमार ने अपना पोस्टर बदल दिया है. जेडीयू दफ्तर में नीतीश कुमार का नया पोस्टर लग गया है. इस विशाल पोस्टर पर लिखा है- नीतीश सबके हैं. ये पोस्टर सबके आकर्षण का केंद्र बन गया है.पोस्टर को देख कर लग रहा है कि एनडीए गठबंधन तोड़ने का फैसला नीतीश कुमार ने बहुत पहले ले लिया था क्योंकि इतना बड़ा पोस्टर एक दिन में नहीं बनता है.स्लोगन एक दिन में तय नहीं होता है.अगर नए स्लोगन के साथ नया विशालकाय पोस्टर लगा है तो ये साबित करता है कि बीजेपी से अलग होने का फैसला नीतीश कुमार ने बहुत पहले ले लिया था.एनडीए गठबंधन को तोड़ना नीतीश कुमार का बहुत सोचा समझा पूर्व निर्धारित निर्णय था जो अब सबके सामने आ गया है.