इंदौर
ये जो तस्वीर आप देख रहे हैं ,ये मिनी मुंबई यानी इंदौर की है. यहां तफरी करने घर से निकली निकली इन चारो युवतियों के अंदर की उर्जा तब जाग गयी तब ये लोग टल्ली होकर आधी रात को सड़क पर घूम रही थी.सड़क के किनारे एक कीटनाशक की दुकान पर काम करने वाली लगभग हम उम्र लड़की से इनकी तकरार हो गयी. जनाब वो जमाना गया जब जब लड़कियां एक दूसरे पर चिल्ला कर अपना गुस्सा निकाल लिया करती थीं, अब वो सक्षम हैं और लात घूंसों का इस्तेमाल करना भी जानती है.यकीन ना हो तो वीडियो को बार बार देखिये..देखिये कैसे चारो मिलकर एक लड़की को पीटा..सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल है
मध्यप्रदेश के इंदौर में 4 लड़कियों ने एक महिला को लात घूसों से पीटा.लोग देखते रहे वीडियो बनाते रहे,लेकिन किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की.पिटने वाली युवती पास के दुकान में काम करती है,और पीटने वाली युवतियां टल्ली होकर शहर में घूमने निकली थीं.FIR लिख ली गई ,गिरफ्तारी नहीं हुई है pic.twitter.com/MLSGLuaMfm
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 7, 2022
MIG पुलिस थाने के प्रभारी अजय वर्मा के मुताबिक ये वीडियो 4 नवंबर का है. जिसे पीटा जा रहा है वो लड़की बाजार के ही एक कीटनाशक की दुकान पर काम करने वाली लड़की प्रिया वर्मा (उम्र 25) है. ये घटना 4 नवंबर को रात 1 बजे एलआईजी चौराहे पर नाश्ते की एक दुकान के सामने का है.ये नये इंदौर का वो इलाका है जहां कई संस्थान 24 घंटे खुले रहते हैं. आज कल यहां पब कल्चर का जोर है और आये दिन लोग सड़क पर हुड़दंग मचाते देखे जाते हैं.
जिन लड़कियो को आप दादागिरी करते देख रहे हैं उनकी उम्र 18-22 साल के बीच है.और इनका दुकान पर काम करने वाले लड़की प्रिया के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था .जिसके बाद इन लोगों ने प्रिया को दुकान से बाहर निकाला और बिल्कुल जैसे फिल्मों में गुंडे पिटाई करते हैं, इसी तरह से चारो मिलकर एक लड़की पर टूट पड़ी. लात घूसा बेल्ट जूता जो मिला सब चलाया .सड़क पर गुंडई करने वाली इन चारो युवती मेघा मालवीय, टीना , सोनी और पूनम अहिरवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.घटना के बाद पुलिस इन चारो को थाने लेकर आई और समझाया बुझाया कि ऐसे मारपीट नहीं करनी चाहिये. इन चारों के खिलाफ धारा 294 (गाली-गलौच) 323 (मारपीट), 506 (धमकाना ) और कुछ अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, लेकिन गिरफ्तारी नहीं की गई है. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो मे चार युवतियां दिखाई दे रही हैं लेकिन शिकायतकर्ता ने तीन के खिलाफ ही शिकायत दर्ज कराई है . पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इस पूरे मामले में एक और बात सामने आई कि बात किसी ब़ड़े शहर की हो या छोटे शहर की, जब से लोगों के हाथ मे कैमरा आया है लोग समाजिक प्राणी कम और तमाशबीन प्राणी ज्यादा हो गये हैं. वर्ना ऐसी स्थिति में आमतौर पर लोग बीच बचाव के लिए आगे आ ही जाते हैं लेकिन यहां लोग तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे.