Friday, November 22, 2024

Ramcharitmanas: आरजेडी के विधायक का ज्ञान, बोले- मस्जिद में लिखी गई थी रामायण

रामचरित्र मानस को लेकर बिहार में विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बाद आरजेडी के विधायक रीतलाल यादव ने बयान दिया है कि रामचरितमानस को मस्जिद में लिखा गया था. दरअसल में आरजेडी के विधायक जी हिंदू-मुस्लिम एकता की बात कर रहे थे. उनके निशाने पर बीजेपी थी. विधायक जी कह रहे थे जब मुस्लिम समाज की लड़की रामायण का पाठ करती है तब लोगों को हिंदु खतरे में नहीं लगता.

तुलसीदास जी ने मस्जिद में सोने की बात की थी

वैसे धर्मिक एकता की बात जहां तक है वहां तक तो खुद तुलसीदास जी ने अपनी किताब “कवितावली” में मस्जिद में सोने की बात लिखी है.
धूत कहौ, अवधूत कहौ, रजपूतु कहौ, जोलहा कहौ कोऊ।
काहू की बेटी सों, बेटा न ब्याहब, काहू की जाति बिगार न सोऊ।
तुलसी सरनाम गुलामु है राम को, जाको, रुचै सो कहै कछु ओऊ।
माँगि कै खैबो, मसीत को सोईबो, लैबो को, एकु न दैबे को दोऊ॥
मतलब चाहे कोई मुझे धूर्त कहे अथवा परमहंस कहे, राजपूत कहे या जुलाहा कहे, मुझे किसी की बेटी से तो बेटे का ब्याह करना नहीं है, न मैं किसी से संपर्क रखकर उसकी जाति ही बिगाड़ूँगा. तुलसीदास तो श्रीराम का प्रसिद्ध ग़ुलाम है, जिसको जो रुचे सो कहो। मुझको तो माँग के खाना और मसजिद (देवालय) में सोना है, न किसी से एक लेना है, न दो देना है. कहा जाता है कि तुलसीदास जी की रामचरित्र मानस को लेकर पंडित उनसे नाराज़ थे और उन्हें परेशान किया जा रहा था जब उन्होंने ये चौपाई लिखी.

अब ये बात और है कि आरजेडी विधायक रीतलाल यादव भावनाओं में कुछ ज्यादा ही बह गए और एक कदम आगे बढ़कर मस्जिद में रामचरित्र मानस लिखने का बयान ही दे डाला. बयान भी ऐसा की विवाद तो होना ही था. फौरन बीजेपी और जेडीयू मे बयान की निंदा कर दी.

जेडीयू ने दी आरजेडी को नसीहत

आरजेडी के विधायक रीतलाल यादव के “रामचरित्र मानस को मस्जिद में लिखा गया था.” बयान पर जेडीयू का प्रतिक्रिया भा आ गई है. जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि, ऐसे बयानों से बचना चाहिए

लालू जी के चरवाहा स्कूल से निकला होगा ये ज्ञान-बीजेपी

वहीं बीजेपी ने भी विधायक रीतलाल यादव के बयान पर कड़ा वार किया है. बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि ये ज्ञान विधायक को लालू जी के चरवाहा विद्यालय से आया होगा

 

ये भी पढ़ें-Cyclone Biparjoy: कमजोर बिपार्जॉय अब राजस्थान की ओर बढ़ा, दो जिलों में रेड अलर्ट…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news