New Criminal Laws Bihar : देश भर में बीती आधी रात से नए आपराधिक कानून BNS, BNSS और BSA NEIT लागू कर दिया गये हैं . भारतीय न्याय संहिता(BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) बनाये गये हैं जो अंग्रेजी शासन काल के भारतीय दंड संहिता, आपराधिक प्रक्रिया संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह पर लागू होंगे . नये कानूनों के तहत 6 तरह के अपराध में सजा के तौर पर कम्युनिटी सेवा/समाज सेवा का प्रावधान किया गया है.
New Criminal Laws Bihar : पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण केलिए मुख्यालय कर रहा है कार्यक्रम
बिहार में पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश भर के पुलिस कर्मियों को नये कानून के बारे में प्रशिक्षित करने के लिए खास आयोजन किया है. पूरे राज्य में हर थाना परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और पुलिसकर्मियों को नये कानूनों के बारे में बताया जा रहा है.
बिहार पुलिस ने 25 हजार पुलिस कर्मियों को किया ट्रेंड
बिहार पुलिस ने इसके लिए 25 हजार पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी है. बिहार के हर एक थाने में आज सोमवार को कार्यक्रमों को जरिये पुलिस कर्मियों को नये कानूनों के प्रावधानों के बारे मे जानकारी दी जा रही है. खास बात ये है कि इस कार्यक्रम के तहत स्थानीय लोगों को भी कार्यक्रम में बुलाया जा रहा है, ताकि उन्हें भी नये कानूनों के बारे में जानकारी दी जा सके.
हर थाने में नये कानून से संबद्ध पुस्तिका उपलब्ध
नये कानूनों के तहत जो बड़े बदलाव किये गये हैं , उससे संबंधित हर थाने में एक पुस्तिका उलब्ध कराई गई है. कार्यक्रम को दौरान थानाध्यक्ष पुस्तिका को लोगों के बीच उपलब्ध करायेंगे.
पुलिस के पदाधिकारियों के नये कानून और पुराने कानून के तुलनात्रम अध्ययन के लिए एक चार्ट तैयार किया गया जिससे पदाधिकारी आसानी से समझ पाये कि किस तरह के अपराध के लिए अब किस धारा के तहत क्या सजा का प्रवधान है.
वहीं जांच अधिकारियों के लिए अलग से जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है. बिहार पुलिस प्रदेश के पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देगी कि कैसे गंभीर अपराध के मामलों में घटनास्थल पर उपलब्ध साक्ष्यों का वैज्ञानिक तरीक से संकलन करें, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी के लिए भी विशेषज्ञों के द्वारा जानकारी देने की व्यवस्था की गई है. मौजूदा समय में उपलब्ध इलेक्टोनिक गैजेट्स जैसे मोबाइल, सोशल मीडिया, इंटनरेट के बढ़ते इस्तेमाल से डिजिटल साक्ष्य संकलित कर अदालत में पेश करने के लिए मानक प्रक्रिया (SOP) का भी प्रशिक्षण दिया गया जायेगा.
न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े लोगों को भी दी जायेगी जानकरी
नये कानूनों की बारिकियों की जानकारी उपलब्ध कराने के लए न्याय प्रक्रिया से जुड़े लोगों के प्रशिक्षण के लिए भी खास प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया गया है.इसके तहत जिला से अनुमंडल, प्रमंडल तक के न्यायाधीशों के साथ साथ लोक अभियोजक (Public Prosecutor), अपर लोक अभियोजक (Additional Public Prosecutor), न्यायिक पदाधिकारी (Judicial Officer) और सरकारी वकील को प्रशिक्षित किया जायेगा . बिहार में न्याय व्यवस्था से जुड़े लोगों की संख्या 7 से 9 हजार है. इनलोगों को प्रशिक्षण कार्यशाला के जरिये जानकारी दी जायेगी,ये कार्यशाला ऑनलाइन भी आयोजित होगी.
बिहार में नये कानून से जुड़ी राज्यस्तरीय कार्यशाला 27 और 28 जुलाई को पटना के बापू सभागार में रखी गई है . इसमें सुप्रीम कोर्ट , हाईकोर्ट के जज, जिलाधिकारी(DM) , पुलिस अधीक्षक (SP) समेत तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़े :- New Criminal Law : IPC/CrPC अब हुई बीते समय की बात, देशभर में …