मधुबनी : आए दिन नेपाल Nepal के रास्ते भारत में अवैध तरीके से लोग घुसते हैं. खासकर नेपाल Nepal से लगे बिहार की सीमा से अवैध तरीके से भारत में लोग आते हैं. एक बार फिर मधुबनी के लौकहा बाजार से एसएसबी ने दो लोगों को एक हिंदू लड़की के साथ पकड़ा है. लड़की नाबालिग है और दोनों आरोपी उसे बुर्के में छुपा कर नेपाल Nepal से भारत ला रहे थे.
Nepal और भारत की सीमा खुली हुई है
दरअसल बिहार से लगती नेपाल Nepal सीमा काफी लंबी और खुली सीमा है.बॉर्डर पर सुरक्षा की व्यवस्था तो है लेकिन वो नाकाफी है. इसी वजह से आए दिन गैरकानूनी तरीके से कोई भी भारत की सीमा में दाखिल हो जाता है. हाल ही में पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर भी नेपाल के रास्ते से भारत में घुस आई थी. इस बार सीमा सुरक्षा बल ने मोहम्मद बरकत अली और मोहम्मद गुलजार को मधुबनी के लौकहा बाजार से पकड़ा है. पूछताछ में पता चला है कि बरकत अली भारतीय है जबकि गुलजार नेपाली है. उसके साथ जो नाबालिग लड़की मिली है उसने अपना नाम जोया बताया. जोया ने कहा कि वो शादीशुदा है. लेकिन उसकी उम्र और बातचीत से कुछ शक हुआ. एसएसबी की महिला अधिकारी ने जब अच्छे से पूछा तो पता चला कि नाबालिग लड़की मधुबनी की है.
नाबालिग लड़की को फुसला के ले गए Nepal
पूछताछ के दौरान पता चला कि बरकत ने नाबालिग लड़की को अपनी बातों से प्रेमजाल में फंसा कर 26 मई को दिल्ली ले भागा था. लड़की के परिजनों ने बरकत के खिलाफ अपहरण का मामला भी दर्ज कराया था. एफआईआऱ के बाद पुलिसिया कार्रवाई से बचने के लिए बरकत ने नाबालिग लड़की को 15 जून को मधुबनी पहुंचा कर फरार हो गया. लड़की को पुलिस ने सुधार गृह भेज दिया था.बाद में प्रशासन ने लड़की को उसके घर भेज दिया. 8 जुलाई को लड़की एक बार फिर घर से गायब हो गई. काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिली लेकिन आखिरकार एसएसबी ने आरोपी के साथ लड़की को पकड़ लिया.
फिलहाल दोनों आरोपी मधुबनी पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस ने उचित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.