संवाददाता अमृत गुप्ता, नवादा(Nawada): पति पत्नी के आपसी विवाद में पति ने गुस्से में आकर कीट नाशक दवा खा ली. पति की तबीयत बिगड़ने पर उसे नवादा सदस्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी रेफर कर दिया गया है. घटना रजौली थाना क्षेत्र के सतगीर गांव की है. जहां युवक अपने ससुराल में पत्नी से लड़कर आया और घर में रखी कीट नाशक दवा खा ली.
![Nawada](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2024/02/Screenshot-2024-02-17-114909.png)
ये भी पढ़ें: जहानाबाद: गांव सागरपुर में किसान की हत्या, खलिहान में हुई हत्या, पुलिस जांच…
Nawada: संजीत के पिता दिनेश कुमार ने बताया
युवक की पहचान सतगीर गांव निवासी दिनेश प्रसाद के पुत्र संजीत कुमार के रूप में की गई है. संजीत के पिता दिनेश कुमार ने बताया कि संजीत अपने ससुराल में पत्नी से लड़कर अपने घर आया और घर में रखी कीट नाशक दवा खा ली. जिससे उसे की तबीयत खराब होने लगी परिजनों ने इलाज के लिए रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में रेफर किया जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को पावापुरी रेफर किया गया है.