संवाददाता अमृत गुप्ता, नवादा (Nawada): नवादा जिले के नवादा हिसुआ रोड से अज्ञात युवकों के द्वारा 11 पऱवरी रविवार को पिता और पुत्र के साथ मारपीट कर मोटर साइकिल और मोबाइल लूट मामले में पुलिस ने दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
Nawada रविवार 11 फरवरी को हुई थी घटना
मुख्यालय डीएसपी कल्याण आनंद ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि 11-02-24 को आशीष कुमार नवादा शहर के चुनार पट्टी रोड में अपने सैलून की दुकान बंद कर अपने पिता के साथ घर जा रहे थे. इसी दौरान नवादा हिसुआ मार्ग कॉन्वेंट स्कूल के समीप 8 से 10 संख्या में रहे अज्ञात अपराधियों ने उनसे लूट की. अपराधियों ने उन्हें और उनके पिता को लाठी डंडे से मार और मोटर साइकिल एवं मोबाइल छीनकर भाग गए.
ये भी पढ़ें: Begusarai: मोबाइल चोर की पिटाई का वीडियो वायरल, सीसीटीवी में कैद हुई थी…
मुख्यालय डीएसपी कल्याण आनंद ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने एक टीम गठित कर 48 घंटे के अंदर दो अभियुक्त को उसके घर मोहाली से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही लूटी गई मोटर साइकिल को भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त अमन कुमार पिता मनोज यादव, दूसरे आरोपी सचिन कुमार पिता संजय यादव को पुलिस ने पुरानी महुली से गिरफतार किया गया है. बचे हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.