संवाददाता अमृत गुप्ता, नवादा (Nawada): नवादा नगर थाना क्षेत्र के वार्ड पार्षद के भाई पर जानलेवा हमला किया गया है. घायल युवक नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर वार्ड 17 के वार्ड पार्षद का भाई है.

वार्ड पार्षद पवन कुमार के छोटे भाई पर हमला
वार्ड पार्षद पवन कुमार ने बताया कि उनके भाई मदन पंडित बहन को स्टेशन पहुंचाने के लिए बाइक से जा रहा था. तभी बीच रास्ते में मोहल्ले का एक युवक खड़ा था. बाइक सवार ने उस व्यक्ति को बीच रास्ते हटने के लिए कहा तो युवक ने अपने हाथ में पकड़े धारदार हथियार से बाइक सवार पर हमला कर दिया. जिससे बाइक सवार घायल होकर जमीन पर गिर गया.
नवादा: घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है
गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल युवक की पहचान नगर परिषद के वार्ड नंबर 17 के वार्ड पार्षद पवन कुमार का छोटे भाई मदन पंडित के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: Madhubani: बेखौफ अपराधियों ने 35 वर्षीय शिक्षक को मारी गोली, मौके पर हुई मौत, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Nawada: पुलिस छानबीन में जुटी है
गंभीर हालत पार्षद के भाई को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज जारी है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है.