संवाददाता अमृत गुप्ता, नवादा(Nawada): बिहार में एक्सीडेंट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. हर दिन ऐसी घटना सामने आती है जिसकी वजह से कितने लोगों की मौत हो जाती है. अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एम्बुलेंस और कार की टक्कर होने से चालक सहित तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं.
घटना में एम्बुलेंस पलट गई. जबकि फोर्ड कार का एयर बैग खुल गया था जिसकी वजह से कार चालक सुरक्षित बच गया. एम्बुलेंस चालक पकरीबरावां थाना क्षेत्र के असाढी गांव निवासी पिंटू कुमार व मरीज की मौत इलाज के दौरान हो गई.
कार और एम्बुलेंस में हुई टक्कर
घटना हिसुआ थाना क्षेत्र के गया-बिहार फोर लेन पर हुई है. जानकारी के मुताबिक, पकरीबरावां से उक्त एम्बुलेंस से एक जॉन्डिस के मरीज को चिंताजनक स्थिति में दिल्ली ले जाया जा रहा था तभी शहर से गुजरे बाइपास फोरलेन पर यह घटना हुई. घटना में एम्बुलेंस पलट गई और पीछे के गेट से मरीज बाहर निकल गया. जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई.
ये भी पढ़ें: मुंगेर: प्रेमिका से मिलने गया प्रेमी, ग्रामीणों और मुखिया ने पकड़कर मंदिर…
स्थानीय लोगों ने मदद कर सभी जख्मियों को अस्पताल पहुचाया
स्थानीय लोगों कि मदद से सभी घायलों को पुलिस वैन में रख कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. घायलों की गंभीर स्थिति होने के कारण चिकित्सकों ने घायलों को एम्बुलेंस के जरिए नवादा सदर रेफर कर दिया गया. घटना कि खबर सुनकर जिला पार्षद उमेश यादव, पूर्व मुखिया रामप्रवेश यादव, दिलीप कुमार अधिवक्ता सहित सैकड़ों लोग पहुंच कर सभी को अस्पताल लेकर आये.