Friday, February 7, 2025

Wrestlers Protest: मैं क्या शिलाजीत की रोटी खाता था?-बृजभूषण, नवजोत सिंह सिद्धू ने पूछा- बृजभूषण की गिरफ्तारी क्यों नहीं?

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद शनिवार को एफआईआर होने के बाद से काफी मुखर हो गए है. पहले उन्होंने पहलवानों के ऊपर सवाल उठाए, फिर राजनेताओं के जंतर मंतर पहुंचने पर आपत्ति जताई, और अब वो खिलाड़ियों के भविष्य की चिंता करते नज़र आ रहे हैं. वहीं पहलवानों के समर्थन में राजनेताओं का आना भी जारी है. सोमवार को हाल में जेल से रिहा हुए नवजोत सिंह सिद्धू जंतर मंतर पहुंचे

बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ मत करिए- बृजभूषण

पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे WFI के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने उत्तर प्रदेश के गोंडा में बयान देते हुए कहा है कि, “मैं उनसे अपील करना चाहता हूं कि आपके वजह से खेल की गतिविधि 4 महीने से ठप है…मुझे आप फांसी दे दीजिए लेकिन खेल को मत रोकिए. बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ मत करिए.”
इससे पहले भी बृजभूषण सिंह ऐसे बयान दे चुकें है तब उन्होंने कहा था कि जो पहलवान मेरे खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है औ कह रहे है वो कुश्ती को बचाने प्रदर्शन कर रहे है उनकी वजह से असल में खेल ठप हुआ है.

जंतर-मंतर पर चले जाएं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा-बृजभूषण

इससे पहले एक टीवी चैनल से बात करते हुए पहलवानों के लगाए जा रहे आरोपों पर बृजभूषण ने कहा था, ‘पहले ये कह रहे थे कि मैंने 100 बच्चों का यौन शोषण किया. फिर कहने लगे 1000 बच्चों का हुआ. मैं क्या शिलाजीत की रोटी खाता था?’ बृजभूषण सिंह ने कहा, ‘ये लोग जंतर-मंतर पर चले जाएं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा.’ उन्होंने जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवान पर राजनीति से प्रेरित होने का आरोप भी लगाया था.

पहलवानों से मिलने पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू

वहीं कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू सोमवार को जंतर मंतर पहुंचे. पहलवानों के धरने में शामिल हुए सिद्धू ने दिल्ली पुलिस और सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, “पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज केस गैर जमानती, अब तक बृजभूषण की गिरफ्तारी क्यों नहीं?”

ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: BJP का घोषणापत्र जारी, 3 मुफ्त सिलेंडर, नंदिनी दूध और समान नागरिक संहिता का वादा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news