Sunday, July 6, 2025

एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी, धमकाया कि पिता की तरह होगा अंजाम

- Advertisement -

Zeeshan Siddiqui : महाराष्ट्र के पूर्व विधायक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है. शिकायत के बाद बांद्रा पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली. मामले में आगे की जांच की जा रही है. साथ ही उनके घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

Zeeshan Siddiqui ईमेल पर मिली धमकी  

जीशान सिद्दीकी ने धमकी को लेकर दावा किया कि धमकी भरे ई-मेल में कहा गया है कि अगर उन्होंने D-कंपनी का सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति को 10 करोड़ रुपये नहीं दिए तो उनके पिता बाबा सिद्दीकी की तरह उसकी भी हत्या कर दी जाएगी.

जीशान के घर के बाहर कड़ी की गई सुरक्षा
महाराष्ट्र के दिग्गज नेताओं में गिने जाने वाले बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से उनके बेटे जीशान की सुरक्षा बढ़ाई गई थी, लेकिन अब नई धमकी के बाद उनकी सुरक्षा और पुख्ता कर दी गई. बांद्रा वेस्ट स्थित जीशान के घर के बाहर अत्याधुनिक हथियारों से लैश पुलिस बल तैनात किया गया है. बांद्रा वेस्ट टर्नर रोड के बिल्डिंग के बाहर एसआरपीएफ के कुल 10 पुलिस वाले और इमारत के अंदर स्पेशल आर्म्स के साथ 8 कमांडो प्लस 6 पुलिस वाले तैनात किए गए हैं. 2 शिफ्ट में ये पुलिस सुरक्षा होगा. इसके अलावा 2 पुलिस वैन भी जीशान के कोनवाय में लगाई गई है.

पुलिस के एक अधिकारी ने का कहना है कि धमकी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जान से मारने की धमकी और जबरन वसूली की मांग के मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही जीशान सिद्दीकी का बयान भी दर्ज कराया जाएगा.

10 करोड़ रुपये भी मांगने का आरोप
पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, “पिछले 3 दिनों से मुझे कई ई-मेल भेजे गए हैं, जिसमें लिखा है कि अगर आप 10 करोड़ रुपये नहीं देंगे तो बाबा सिद्दीकी की तरह आपकी भी हत्या करा दी जाएगी. ई-मेल भेजने वाले ने खुद को D-कंपनी का सदस्य होने का दावा किया और पुलिस से संपर्क न करने की चेतावनी भी दी.”

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता जीशान ने बताया, “उसे धमकी भरे मेल निजी ई-मेल अकाउंट पर भेजे गए थे. उन्होंने बताया कि ई-मेल भेजने वाले की ओर से यह दावा किया गया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ नहीं है, बल्कि ‘D-कंपनी’ है.” ‘D-कंपनी’ दाऊद इब्राहिम के मुंबई में संगठित अपराध सिंडिकेट को दिया गया एक नाम है. दाऊद अभी पाकिस्तान में रह रहा है.

जीशान सिद्दीकी ने कहा, “लगातार धमकी भले ई-मेल के आने से मैं तंग आ गया और फिर मैंने बांद्रा पुलिस से इस बारे में संपर्क किया.” इस बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम जीशान का बयान दर्ज करने के लिए उनके बांद्रा स्थित आवास पर गई हुई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news