Sunday, January 25, 2026

गोवा नाइट क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा भागे फुकेत,आगजनी में हुई थी 25 लोगों की मौत 

Goa NightClub Fire पणजी : गोवा में बीते शनिवार यानी 6 दिसंबर को मशहूर रोमियो लेन नाइट क्लब में “बालीवुड बैंगर नाइट’ के दौरान भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई, जिसमें दिल्ली के एक ही परिवार के चार सदस्य भी शामिल हैं. ये परिवार दिल्ली से गोवा छुट्टियां मनाने गया था.  क्लब में आगजनी की घटना कैसे हुए इस मामले में पुलिस जांच चल रही है लेकिन  मामले की जांच कर रही गोवा पुलिस का कहना है कि नाइट क्लब के मालिक देश छोड़ कर भाग चुके हैं. मालिकों का देश छोड़कर थाईलैंड भाग जाना ये बताता है कि वो पूरी तरह से  पुलिस  की जांच से बचने के लिए ऐसा कर रहे हैं. एक तरफ नाइट क्लब में मौत का तांडव चल रहा था, दूसरी तरफ क्लब के मालिक मालिक सौरभ और गौरव लूथरा रातों रात देश से फरार हो गये.  ये दोनों मालिक आग लगने की घटना शुरू होने के करीब छह घंटे बाद इंडिगो की उड़ान से फुकेत भाग गए .

Goa Night Club Fire:नाइट क्लब के मालिक मुंबई से इंडिगो की फ्लाइट से हुए फरार 

पुलिस उपाधीक्षक और जनसंपर्क अधिकारी नीलेश राणे ने बताया मुंबई स्थित आव्रजन ब्यूरो से संपर्क करने पर पता चला कि दोनों आरोपी 7 दिसंबर की सुबह 5:30 बजे, यानी घटना के तुरंत बाद, उड़ान (नई दिल्ली से फुकेत) में सवार हुए थे. इससे पुलिस जाँच से बचने की उनकी मंशा का पता चलता है.

इंडिगो की उड़ान रद्द होने की खबर उस समय में आई है जब पूरे भारत में बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है, इस हफ्ते कई हवाई अड्डों पर हज़ारों उड़ानें रद्द कर दी गईं। यह मुद्दा सड़कों से लेकर संसद तक, हर जगह गूंज रहा है.

इंटरपोल की मदद ले रही है गोवा पुलिस 

जांच अधिकारी ने कहा कि रोमियो लेन नाइट क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा, जो सगे भाई हैं, उन्हें कपड़ने के लिए गोवा पुलिस सीबीआई के इंटरपोल विभाग के साथ काम कर रही है. राणे ने कहा कि गोवा पुलिस ने सौरभ और गौरव लूथरा दोनों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए सीबीआई के इंटरपोल विभाग के साथ समन्वय करने के लिए और कदम उठाए हैं. सीबीआई ने दोनों भाइयों के लिए ब्लू कार्नर नोटिस जारी किया है.

  जांच के दौरान ये बात सामने आई है कि ये नाइट क्लब एक सरपंच के हस्ताक्षर से जारी कागजों पर चल रहा. इसके ज्यादातर लाइसेंस 2024 में ही एक्सपायर हो गये थे लेकिन स्थानीय लोगों की मिली भगत से नाइट क्लब धड़ल्ले से चल रहा था. इस मामले में क्लब के मालिक पर fir करने के बाद अबतक 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है . प्रशासन ने अब इस क्लब के बच्चे खुचे हिस्से पर बुल्डोजर चला दिया है.

Latest news

Related news