Saturday, January 17, 2026

Air India हादसे के बाद सख्ती, DGCA ने Boeing 787 विमानों की सुरक्षा जांच के दिए आदेश

Boeing 787 Security Check : अहमदाबाद विमान हादसे के बाद नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने शुक्रवार को एयर इंडिया को अपने बोइंग विमानों पर अतिरिक्त जांच व रखरखाव निर्देशित किया है. गुरुवार को विमान दुर्घटना में 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई थी. एयर इंडिया को लिखे पत्र में डीजीसीए ने शुक्रवार को उन जांचों की सूची दी है, जो एयरलाइनर को 15 जून, 2025 से अपने सभी बोइंग 787-8/9 बेड़े पर करनी होगी.

Boeing 787 Security Check:15 जून तक पूरी करनी होगी जांच

विमानन नियामक के पत्र में कहा गया है कि भारत से उड़ान भरने से पहले एक बार की जाने वाली जांचों में ईंधन पैरामीटर निगरानी और संबंधित प्रणाली की जांच, केबिन एयर कंप्रेसर और संबंधित प्रणालियों की जांच, इलेक्ट्रॉनिक इंजन नियंत्रण-प्रणाली परीक्षण, इंजन ईंधन संचालित एक्ट्यूएटर-संचालन परीक्षण और तेल प्रणाली जांच, हाइड्रोलिक प्रणाली की सेवाक्षमता जांच और टेक-ऑफ पैरामीटर की समीक्षा शामिल है.

बोइंग 787 विमानों की होगी सुरक्षा जांच

एक रिपोर्ट के अनुसार, टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया के बेड़े में 26 बोइंग 787-8 और 7 बोइंग 787-9 हैं. ये कार्रवाई संबंधित डीजीसीए क्षेत्रीय कार्यालयों के समन्वय में और जेनएक्स इंजन से लैस विमानों पर की जाएगी. अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान गुरुवार दोपहर उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार 242 लोगों में से केवल एक व्यक्ति बच गया.

अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक बैठक हुई, इसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पूरी घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दी है. ​​इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री ने बचाव और राहत कार्यों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए.

इस मीटिंग में केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल, केंद्रीय मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू और केंद्रीय राज्य मंत्री (एमओएस) मुरलीधर मोहोल भी शामिल हुए. इस बैठक के दौरान नागरिक उड्डयन विभाग, डीजीसीए, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन और राहत आयुक्त ने केंद्रीय गृह मंत्री को विमान दुर्घटना के पूरे घटनाक्रम, बचाव और राहत कार्यों और स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के बारे में पूरी जानकारी दी.

Latest news

Related news