मुंबई : टीवी एक्ट्रेश तुनिशा शर्मा की मौत के मामले ने पूरे फ़िल्मी जगत में बार फिर से बवाल मचा दिया है .सुशांत सिंह राजपूत के बाद ये दूसरा मामला है जो इतनी सुर्ख़ियों में है . तुनिशा करीबियों को अभी भी ये यकीन नहीं हो रहा कि तुनिशा ने आत्महत्या की होगी? मुस्कुराते चेहरे वाली, खुश मिज़ाज़ अंदाज़ वाली, अपने अभिनय से लाखों दिलों पर राज करने वाली तुनीशा आत्महत्या कैसे कर सकती है और आखिर क्यों?
क्या इस आत्महत्या की वजह सिर्फ प्यार में धोखा या रिलेशनशिप का टूटना था, या फिर कुछ और . कोई तुनिशा की आत्महत्या कि वजह उसके बॉयफ्रेंड और उसके साथ सीरियल में अभिनय करने वाले शीजान खान को बता रहा है. तो कोई शीजान खान को लव जिहादी बता रहा है . पुलिस की पूछताछ में जो निकल कर आ रहा है उसके मुताबिक टुनिशा की मौत के पीछे की वजह श्रद्धाहत्या काण्ड हो सकता है .
क्या है पुलिस का दावा?
आत्महत्या मामले में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी शीजान ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मौत से कुछ दिनों पहले भी तुनिषा ने आत्महत्या की कोशिश की थी. लेकिन तब उसे शीजान ने ही बचा लिया था. इसके बारे में तुनिशा की मां को शीजान ने जानकारी दी थी तुनिशा की मां ने जीशान को उसका ख्याल रखने के लिए कहा था.
क्यों टूटा था तुनिशा और शीजान का रिश्ता?
जब पुलिस ने पूछा कि शीजान ने ब्रेकअप क्यों किया तब आरोपी शीजान ने जो बताया वो हैरान कर देने वाला था . शीजान ने पुलिस पूछताछ में एक्ट्रेस संग अफेयर की बात को कबूला. साथ ही धर्म और उम्र का हवाला देकर रिलेशनशिप से पीछे हटने की बात भी बताई. पुलिस के मुताबिक जीशान ने पूछताछ में बताया कि वो इन दिनों हिंदु मुस्लिम रिश्तों को देश में चल रहे माहौल से डरा हुआ है. जीशान ने ये भी बताया कि तुनिशा की उम्र अभी कम थी, वो उससे बहुत छोटी थी, इसलिए वो तुनिशा के साथ अपने रिलेशनशीप को जारी नहीं रखना चाहता था.तुनिशा और जीशान की उम्र में 8 साल की फासला था. टुनिशा मात्र 20 साल की थीं, वहीं शीजान की उम्र 28 साल है.
ये भी पढ़ें- 20 साल की टीवी एक्ट्रेस टुनिशा शर्मा ने की ख़ुदकुशी,टीवी सीरियल के सेट पर मिली लाश
तुनिशा की मां ने लगाए बड़े आरोप
एक्ट्रेस की मां ने शीजान पर कई लड़कियों से संबंध रखने और तुनिशा को धोखा देने का आरोप लगाया है.तुनिशा की मां के मुताबिक 6 महीने पहले ही दोनों रिलेशनशिप में आए थे. 15 दिनों पहले एक्टर ने ब्रेकअप किया, जिसकी वजह से तुनिशा तनाव में थी और इसी वजह से टुनिशा ने मौत को गले लगा लिया .
अब इन सब खुलासो को लेकर पुलिस तेजी से जांच में जुटी है और साथ ही साथ कुछ सवाल है जिनका जवाब पुलिस तलाश रही है . जैसे कि पुलिस ये जानने की कोशिश में है कि तुनिशा ने इससे पहले कब सुसाइड की कोशिश की थी. क्या इसके पीछे भी ब्रेकअप ही वजह था या कुछ और इसका कारण था ?
दूसरा सवाल पुलिस ये जानना चाहती है कि क्या शीजान ये चाहता था कि तुनिशा अपना धर्म बदले तब जाकर वो उनसे शादी करेगा. क्योंकि इस मामले में बयान देते हुए जीशान ने आफताब श्रद्धा हत्या काण्ड का हवाला दिया और कहा कि इस समय जो देश में माहौल चल रहा है श्रद्धा मर्डर केस के बाद उससे वो काफी टेंशन में था इसलिए उसने कहा की वो एक मुस्लिम है और टुनिशा हिन्दू इसलिए ये रिश्ता उनके लिए ठीक नहीं है.
यहाँ सवाल ये भी है कि क्या उसे रिश्ते कि शुरुआत करने से पहले ये सब नहीं मालूम था कि उनके बीच उम्र का फासला है और अलग अलग धर्म के हैं या फिर ये सब कुछ सिर्फ रिश्ते को ख़त्म करने का बहाना था क्योंकि जीशान पर तुनिशा से धोखेबाज़ी के भी आरोप लग रहे हैं . तुनिशा कि माँ का कहना है कि जीशान तुनिशा के आलावा भी कई लड़कियों के साथ सम्बन्ध में था . साथ साथ तुनीशा की माँ ने जीशान के लिए सख्त सज़ा की मांग की है .
बेटी की खुशी के लिए जीशान की मां से मिली थी तुनिशा की मां
तुनिशा की मां वनिता शर्मा ने आरोपी शीजन की मां से भी संपर्क किया था. वनिता शर्मा ने जीशान की मां से अपनी बेटी की खुशियों के लिए मुलाकात भी की थी. तब आरोपी शीजन की मां ने कहा की में इसमें मैं क्या बोलूं,दोनो ने खुद फैसला लिया था एक साथ आने का,और अब ऐसा क्या हुआ, वो शीजन ही बता सकता है. वनिता शर्मा ने जीशान से भी बात की जब तुनिशा ने अपनी माँ को बताया कि शीजन उससे दूर जा रहा है और वो चाहती है कि शीजन उसके पास रहे . इसलिए आत्महत्या से एक दिन पहले 23 दिसंबर को वनीता शर्मा सेट पर आई थी और शीजान को समझाने कि कोशिश कि और कहा दुबारा लौट आओ तुनिशा की जिंदगी में. इसपर शीजन ने कहा मुझे माफ कर दो . इस बीच शीजन की ज़िन्दगी में दूसरी लड़कियों को लेकर बात सामने आई जिससे टुनिशा और ज्यादा सदमा लगा और परेशान हो गई.
पुलिस की कार्रवाई पर सबकी नजर
अब सबकी नज़र है क्योंकि पुलिस की कार्रवाई से ही ये साफ हो सकता है कि मामले में क्या सच है और क्या झूठ. इस मामले में अगर कोई गुनाहगार है तो उसे सजा जरुर मिलनी चाहिये.

