Sunday, July 6, 2025

भारत के हवाई हमले के बाद इस्लामाबाद में स्कूल-कॉलेज बंद, आदेश जारी

- Advertisement -

नई दिल्ली: भारतीय सेना द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पीओके में आतंकी ठिकानों पर किए गए हवाई हमले के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में सभी सरकारी और निजी क्षेत्र के स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय इस्लामाबाद ने एक आदेश में कहा है कि मौजूदा सुरक्षा स्थिति के कारण यह अधिसूचित किया जाता है कि इस्लामाबाद राजधानी क्षेत्र के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी सरकारी और निजी क्षेत्र के स्कूल और कॉलेज 07 मई 2025 (बुधवार) को बंद रहेंगे। हालांकि, सभी निर्धारित परीक्षाएं 7 मई को तय कार्यक्रम के अनुसार होंगी और इन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

भारत ने 7 मई को पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया। भारतीय सेना ने नौ आतंकी ठिकानों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी इस पूरी सैन्य कार्रवाई पर लगातार नजर रख रहे हैं। भारतीय सेना के प्रवक्ता ने कहा, "हमारे हमले केंद्रित और सटीक थे। हमने केवल उन्हीं आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जहां से भारत के खिलाफ हमले की योजना बनाई गई थी।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रात भर ऑपरेशन की प्रगति पर बारीकी से नजर रखी। सूत्रों ने पुष्टि की कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों और सैन्य कमांडरों के साथ लगातार संपर्क में थे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अभियान योजना के अनुसार आगे बढ़े। प्रधानमंत्री की सक्रिय भागीदारी ने मिशन के महत्व और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की सरकार की प्रतिबद्धता को उजागर किया। सेना के बयान में जोर दिया गया कि किसी भी पाकिस्तानी नागरिक, सैन्य या आर्थिक बुनियादी ढांचे को नुकसान नहीं पहुँचाया गया, जो लक्षित आतंकवाद विरोधी प्रयासों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में कुछ आतंकवादियों ने निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया था, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई थी। पर्यटकों ने बताया था कि आतंकवादियों ने चुन-चुन कर गोली चलाई थी।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news