Thursday, April 24, 2025

बिहार दौरे पर पीएम मोदी का जनसभा को संबोधन, बड़ी घोषणाओं की उम्मीद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार) एक दिवसीय बिहार दौरे पर जा रहे हैं. पीएम मोदी मधुबनी के झंझारपुर में पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में वो हिस्सा लेंगे. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा है. हालांकि पहलगाम हमले को लेकर पीएम मोदी का यह कार्यक्रम सादगी से होगा. पीएम के इस दौरे को लेकर हाई अलर्ट है. नेपाल बॉर्डर को दोपहर 3 बजे तक के लिए सील किया गया है.

पहलगाम हमले के कारण इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार के ढोल-बाजा नहीं बजेगा. इसके साथ ही कोई स्वागत कार्यक्रम भी नहीं किया जाएगा. फूल-माला नहीं दिए जाएंगे. मोमेंटो देने का कोई आयोजन नहीं होगा. पीएम मोदी आज गैस विद्युत और रेलवे की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे.

पीएम मोदी के तय कार्यक्रम के अनुसार पहले वो खुली जीप में सवार होकर सभा स्थल पर पहुंचने वाले थे. इस दौरान उनके साथ सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहते. हालांकि ये सब कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है. अब पीएम मोदी सीधे मंच पर आएंगे और जनसभा को संबोधित करने के साथ विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके तुरंत बाद पीएम मोदी वापस रवाना हो जाएंगे.

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के कारण बिहार नेपाल बॉर्डर सील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के कारण बिहार में नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया गया है. दोपहर तीन बजे तक बार्डर सील रहेगा. दौरे को लेकर पूरे इलाके में मार्च अलर्ट है.

पाकिस्तान को मिल सकता है कड़ा जवाब
पीएम मोदी का ये कार्यक्रम पहलगाम हमले के बाद हो रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि यहां जनसभा को संबोधित करने के दौरान पाकिस्तान को लेकर पीएम मोदी बिहार की धरती से पाकिस्तान की नापाक हरकत का कड़ा जवाब दे सकते हैं. पिछली बार पुलवामा हमले के बाद हुई एयर स्ट्राइक से पहले पीएम ने झांसी में बदला लेने की बात कही थी.

पीएम मोदी देंगे कई सौगात
पीएम मोदी आज अमृत भारत एक्सप्रेस को सहरसा से मुंबई के लिए हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही नमो भारत रैपिड रेल को जयनगर से पटना के लिए रवाना करेंगे. इसके अलावा पिपरा-सहरसा और सहरसा-समस्तीपुर रेल सेवाएं भी शुरू की जाएगी. पीएम मोदी सुपौल-पिपरा और हसनपुर-बिथान रेल लाइन, साथ ही छपरा और बगहा में दो लेन रेल ओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news